Next Story
Newszop

सब ने केएल राहुल के लिए बना रखा था अलग प्लान, केक काटते ही कर दिया काम तमाम

Send Push
KL Rahul (Image Credit- Instagram)

IPL 2025 में गजब का प्रदर्शन कर रही है, साथ ही इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी केएल राहुल का भी बल्ला चल रहा है। इस बीच हाल ही में केएल राहुल ने अपना जन्मदिन मनाया था, ऐसे में दिल्ली टीम के साथी खिलाड़ियों ने केएल का बुरा हाल कर दिया था और उसी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।

केएल राहुल के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

इस समय दिल्ली टीम अंक तालिका के टॉप बनी हुई है 10 अंकों के साथ में, दूसरी केएल राहुल भी हर मैच में कमाल कर रहे हैं। केएल राहुल ने अभी तक दिल्ली टीम से 5 मैच खेले हैं, इन सभी मैचों को मिलकर वो 238 रन बना चुके हैं और साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से दो कमाल के अर्धशतक भी निकले हैं।

सब ने मिलकर क्या हाल कर दिया था केएल राहुल का

*दिल्ली टीम ने मिलकर मनाया था केएल राहुल का जन्मदिन, वीडियो आया सामने।
*इस दौरान पहले ही सभी ने राहुल के चेहरे पर केक लगाने का प्लान कर लिया था।
*जिसके बाद केविन पीटरसन ने केएल के चेहरे पर सबसे पहले केक लगाया था।
*उस समय देखना लायक था केएल का चेहरा, वहां मौजूद सब लोग हंसने लग गए थे।

केएल राहुल का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा

 

View this post on Instagram

 

सोशल मीडिया के जरिए केएल राहुल ने किया अपनी बेटी के नाम का खुलासा

कुछ समय पहले ही और अथिया शेट्टी माता-पिता बने थे, वहीं अब राहुल ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी बेटी के नाम का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है। केएल राहुल ने अथिया और अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की, साथ ही उसके कैप्शन में बेटी का नाम बताया। केएल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हमारी बच्ची हमारा सबकुछ, इवारा-भगवान का तोहफा (Our baby girl, our everythig, Evaarah/ इवारा- Gift of God)। तो दूसरी ओर अपनी बेटी के लिए अथिया शेट्टी ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जो फैन्स के बीच काफी वायरल हुई थी।

एक नजर केएल राहुल के पोस्ट पर

 

View this post on Instagram

 

Loving Newspoint? Download the app now