को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान ने 17.1 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की शानदार पारी खेली।
इस जीत ने राजस्थान को आत्मविश्वास दिया होगा, क्योंकि टीम इस सीजन में रन चेज करने के मामले में काफी मैचों में असफल रही और जिसके चलते ही वो प्लेऑफ की रेस से बाहर है। दूसरी ओर, RR से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, आइए आपको बताते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ CSK को झेलनी पड़ी सीजन की 10वीं हारचेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक सीजन में सबसे ज्यादा हार के अपने ऑल-टाइम अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह आईपीएल 2025 में CSK की 10वीं हार थी, जो कि एक आईपीएल सीजन में उनकी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हार है। 2022 सीजन में भी उन्हें 14 मैचों में 10 बार हार का सामना करना पड़ा था।
एक आईपीएल सीजन में CSK की सबसे ज्यादा हार:2025 – 13 मैचों में 10 हार*
2022 – 14 मैचों में 10 हार
2020 – 14 मैचों में 8 हार
2012 – 19 मैचों में 8 हार (फाइनल सहित)
2024 – 14 मैचों में 7 हार
गुजरात टाइटंस के खिलाफ है CSK का अगला मैचचेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। टीम सीजन का आखिरी मुकाबला 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने वाली है। अगर वे गुजरात को बड़े अंतर से हरा देती है तो पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने से बच सकती है। हालांकि, अगर ऐसा नहीं होता है तो पहली बार होगा जब सीएसके किसी आईपीएल सीजन के पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहेगी।
You may also like
पॉल स्टर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बने
मोहनलाल का जन्मदिन: 'वृषभ' का पहला लुक जारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में सैम कोनस्टास की एंट्री
खाटू श्याम के दरबार में पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, माथा टेककर मांगी सुख-शांति की कांमना
अमित शाह बोले- नक्सल नेता बसवराजू समेत 27 माओवादियों की मुठभेड़ में मौत