महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया। लेकिन इस मैच की सबसे खूबसूरत झलक वह नहीं थी जब भारत ने ट्रॉफी उठाई, बल्कि वह थी जब स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने खेल भावना की मिसाल पेश की।
जीत के बाद जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रही थीं, तब दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी हार से भावुक होकर आँसू नहीं रोक पा रही थीं। तभी स्मृति और जेमिमा ने अपना जश्न छोड़कर मैदान के दूसरे छोर की ओर रुख किया और विरोधी खिलाड़ियों को गले लगाकर सांत्वना दी।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वूल्वार्ट और स्टार ऑलराउंडर मारिज़ैन कैप सहित कई खिलाड़ियों को दिलासा दिया। इस पल का वीडियो और तस्वीरें आईसीसी ने सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं और पूरी दुनिया से प्रशंसा बटोरीं।
स्मृति और जेमिमा ने दिखाई असली स्पोर्ट्समैनशिपpic.twitter.com/rzHUlUVb78
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) November 2, 2025
Smriti & Jemi’s bond 🧿❤️
The way smriti ran for jemmi 🇮🇳#TanyaMittal #BiggBoss19
यह दृश्य खेल के असली मायने दिखाने वाला था विनम्रता में जीत और गरिमा में हार। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बाद में कहा कि “खेल सिर्फ ट्रॉफी जीतने का नहीं, बल्कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाने का होता है।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वूल्वार्ट ने हार के बाद कहा, मैं अपनी टीम पर गर्व करती हूँ। हमने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन आज भारत बेहतर रहा। हम कुछ मैचों में बहुत नीचे गिरे, लेकिन टीम ने उन असफलताओं से उबरकर शानदार प्रदर्शन किया। यह हमारे लिए सीखने का अनुभव रहेगा।
भारत की जीत में शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की अहम भूमिका रही। दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया। यह फाइनल सिर्फ भारत की जीत नहीं थी, बल्कि खेल भावना और मानवीयता की भी जीत थी। स्मृति और जेमिमा का यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बन गया कि असली चैंपियन वही है जो जीतकर भी विनम्र बना रहे।
You may also like

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही' होशियार सिंह दहिया, फैंस बोले- फायर है

Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! क्या पुरानी पेंशन योजना हमेशा के लिए बंद हो जाएगी?

पीएम मोदी इससे इनकार क्यों करते हैं कि ट्रंप से उनकी बात होती है... कांग्रेस ने कौन सा वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल

Jio Plan- जियो मात्र 355 रुपए में दे रहा हैं इतना कुछ, जानिए इसके बारे में

आखिर आ ही गई Hero की पहली इलेक्ट्रिक बाइक! Vida VXZ का टीजर आउट, EICMA 2025 बनेगा गेम-चेंजर




