RCB टीम ने का आगाज जीत के साथ किया था, वहीं बीच-बीच में टीम को हार का सामना भी करना पड़ रहा है। दूसरी ओर टीम अपना अगला मैच 13 अप्रैल के दिन खेलेगी, लेकिन उससे पहले आरसीबी के कुछ खिलाड़ी एक खास जगह पहुंचे थे और उसकी तस्वीरें यश दयाल ने शेयर की है।
अपने घर में हार ही रही है RCB टीमजी हां, IPL 2025 में अभी तक टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। जो दो मैच RCB टीम हारी है, वो दोनों ही मैच उनके घरेलू मैदान पर हुए थे। पहले इस टीम को बेंगलुरु में गुजरात ने मात दी थी, उसके बाद हाल ही में दिल्ली टीम ने भी RCB को बेंगलुरु में हार का स्वाद चखाया है। वहीं उस मैच में केएल राहुल ने कमाल की पारी खेलकर, एक खास जश्न मनाया था और वो काफी वायरल हुआ था।
RCB टीम के खिलाड़ी पहुंचे एक खास मंदिर*RCB के गेंदबाज यश दयाल ने शेयर की सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें।
*तस्वीरों में यश नजर आए राजस्थान में मौजूद खाटू श्याम जी के मंदिर में।
*अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ इस खास मंदिर के दर्शन करने पहुंचा था गेंदबाज।
*इस दौरान इन खिलाड़ियों को मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई एक खास तस्वीर।
View this post on Instagram
दूसरी ओर संजू की कप्तानी वाली राजस्थान टीम का इस सीजन अभी तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है, वहीं IPL 2025 में RR टीम पहली बार जयपुर में मैच खेलने उतरेगी। राजस्थान टीम ने इस सीजन कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। वैसे इस बार RR टीम के कई स्टार खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है।
खास मौके पर एक खास रील शेयर की है RR टीम ने
View this post on Instagram
You may also like
रांची : दशम जलप्रपात पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, मतदान के महत्व पर जोर
इन वजहों से होता है बवासीर, ये है बचने के अचूक उपाय ㆁ
आधी रात को कमरे में आया पति, सो रही पत्नी के साथ जो हुआ उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया ㆁ
इस सीरियल किलर का सिर 150 सालों से रखा है प्रिज़र्व, जानिए क्यों ㆁ
घर में घुसे किंग कोबरा को वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू