इस IPL के सीजन में रोहित शर्मा अपने बल्ले से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं, जहां वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच हिटमैन को लेकर गजब का क्रेज बना हुआ है। जिसका नजारा दिल्ली में भी देखने को मिला और इसी से जुड़ा एक वीडियो MI टीम ने शेयर किया है।
DC टीम के खिलाफ भी कुछ नहीं कर पाए रोहित शर्माभले ही टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीत की कहानी लिखी थी, लेकिन उस मैच में भी रोहित अपने बल्ले से कुछ नहीं कर पाए। जहां दिल्ली टीम के खिलाफ रोहित ने सिर्फ 12 गेंदों का सामना किया था, जिसके बाद वो 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन बाद में वो डग आउट में बैठकर हार्दिक को गेंदबाज बदलने के टिप्स देते हुए नजर आ रहे थे, दिल्ली टीम की बल्लेबाजी के दौरान।
रोहित शर्मा का Aura सबसे ज्यादा अलग है फैन्स के बीच*MI टीम के सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया है।
*ये वीडियो DC के खिलाफ हुए मैच के दौरान का है, रोहित खड़े हैं डग आउट के पास।
*इस दौरान फैन्स ने रोहित के नाम का शोर मचाया, तो हिटमैन ने भी सभी को हैलो किया।
*रोहित ने जैसे ही फैन्स को देखा, उनका शोर और भी ज्यादा बढ़ गया था तब।
View this post on Instagram
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, ये वीडियो के एक फैन का है। इस वीडियो में इस फैन ने MI टीम की मालिक यानी की नीता अंबानी से एक खास अपील की थी, इस फैन ने नीता अंबानी को बोला था- आप फिर से रोहित को MI का कप्तान बना दो। इस बात का नीता अंबानी ने कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन वो हाथ जोड़कर वहां से चली गई। साल 2024 में रोहित से MI टीम की कप्तानी वापस ले ली गई थी और उनकी जगह हार्दिक को कप्तान बनाया गया था।
आप भी देखो उस फैन का वीडियोMan was demanding captaincy for Rohit Sharma in front of Nita Ambani. This is madness.💀 pic.twitter.com/dCbdVuQZJu
— Gems of Cricket (@GemsOfCrickets) April 13, 2025
You may also like
दूध में छुहारे उबालकर खाने से जड़ से खत्म हो जाते है ये 15 रोग। जरूर पढ़ें इसे
दिल्ली में CNG ऑटो पर नहीं लगेगा बैन, EV पॉलिसी पर सरकार के बड़े ऐलान..
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, परिवार का आरोप- गेहूं का बोझा न उठाने पर हुई हत्या
कैट ब्लैंचेट ने अभिनय छोड़ने की योजना बनाई, खुलासा किया
इंडिगो ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 125 से अधिक दैनिक उड़ानों को टी-1 पर स्थानांतरित किया