IPL 2025, DC vs RR: के जारी 18वें सीजन का 32वां मैच आज 16 अप्रैल, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में सुपर ओवर में दिल्ली को राजस्थान को हरा दिया है।
सुपर ओवर में मिचेल स्टार्क ने 11 रन खर्चे, और उसके बाद दिल्ली ने सुपर ओवर में एक डबल, चौका, सिंगल और छ्क्का लगाकर मैच को अपने नाम किया। यह पांच साल बाद आईपीएल में कोई सुपर ओवर मैच था, जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 189 रनों का लक्ष्य, राजस्थान राॅयल्स के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन इस टारगेट का पीछा करते हुए आरआर भी 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन ही बना पाई। मुकाबले में राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।
डीसी बनाम आरआर, आईपीएल 2025 के 32वें मैच का हालअरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन बनाए। टीम के लिए अभिषेक पोरेल ने 49 रनों की पारी खेली, तो केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34* रनों की तेज पारी खेली।
इसके अलावा अंत में ट्रिस्टन स्टब्स 34* और आशुतोष शर्मा 15* रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं, राजस्थान राॅयल्स की ओर से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर को 2 और महीष तीक्षणा व वानिंदू हसरंगा को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब राजस्थान राॅयल्स दिल्ली कैपिटल्स से मिले 189 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कुल 188 रन ही बना पाई। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 51 और नीतीश राणा ने 51 रनों की पारी खेली, तो ध्रुव जुरेल 26 और शिमरन हेटमायर 15* रन बनाकर नाबाद रहे।
𝙏𝙧𝙪𝙨𝙩-𝙄𝙣 𝙎𝙩𝙪𝙗𝙗𝙨 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
An emphatic way to seal a famous victory 🔥#DC fans, you can breathe now 😅
Updates ▶ https://t.co/clW1BIQ7PT#TATAIPL | #DCvRR | @DelhiCapitals pic.twitter.com/2jgxDegvxS
You may also like
Amazon Deal Alert: iQOO 13 5G Now Available at ₹54,998 With 6,000mAh Battery and 120W Charging
बिजनेस: स्थानीय सोना लगातार दूसरे दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, 98,000 पर पहुंचा
बिज़नेस: आरबीआई ने अहमदाबाद स्थित कलर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया
गोरखपुर में प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, अवैध संबंधों का शक
Bihar and Jharkhand Declare Holiday for Schools and Colleges on April 18 for Good Friday