युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए के लिए जीत की कहानी लिखी थी, जिसके बाद हर कोई इस गेंदबाज की तारीफ कर रहा है। इस बीच स्पिनर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई।
रिकी पोंटिंग ने किया युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासादूसरी ओर KKR के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाने वाले युजवेंद्र चहल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, ये खुलासा पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया था। रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा था- मैच से पहले उसका (चहल) फिटनेस टेस्ट था, क्योंकि उसे पिछले मैच में कंधे में चोट लगी थी और मैंने उसे वार्म-अप से बाहर निकाला और उसकी आंखों में देखते हुए पूछा, ‘क्या तुम ठीक हो। तो युजी चहल ने कहा कि-कोच मैं 100 प्रतिशत ठीक हूं और मुझे खेलने दीजिए।
युजवेंद्र चहल पर किसी “खास” ने बरसाया खूब प्यार*युजवेंद्र चहल ने KKR के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए लिए थे 4 विकेट ।
*वहीं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash ने शेयर की इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर।
*तस्वीर में Mahvash नजर आई युजी चहल के साथ, तस्वीर के ऊपर लिखा खास संदेश ।
*लिखा- क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है, IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी एक कारण से, असम्भव।

View this post on Instagram
भले ही चहल को इस बार भी IPL में भारी रकम में खरीदा गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को से खेले काफी समय हो गया है। चहल ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, उसके बाद वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी चहल टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन फिर भी उनका नाम एक भी मैच की अंतिम 11 में नहीं आया था। अब देखना होगा कि क्या चहल टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं।
You may also like
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने न्यायपालिका के बारे में ऐसा क्या कहा, जिस पर छिड़ी बहस
NCL Vacancy 2025: भारत सरकार की कंपनी में निकली टेक्नीशियन की भर्ती, 10वीं पास ITI वालों के लिए बढ़िया मौका
विकास कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी, अधिकारियों को समय पर करना होगा पूरा काम : राज्य मंत्री कृष्णा गौर
पलनवा में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा
कटिहार जिले में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ