Next Story
Newszop

युजी चहल ने स्पिन से किया वार, तो रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने इंस्टा स्टोरी के जरिए स्पिनर पर बरसाया प्यार

Send Push
Mahvash And Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)

युजवेंद्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए के लिए जीत की कहानी लिखी थी, जिसके बाद हर कोई इस गेंदबाज की तारीफ कर रहा है। इस बीच स्पिनर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई।

रिकी पोंटिंग ने किया युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा

दूसरी ओर KKR के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाने वाले युजवेंद्र चहल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, ये खुलासा पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने किया था। रिकी पोंटिंग ने अपने बयान में कहा था- मैच से पहले उसका (चहल) फिटनेस टेस्ट था, क्योंकि उसे पिछले मैच में कंधे में चोट लगी थी और मैंने उसे वार्म-अप से बाहर निकाला और उसकी आंखों में देखते हुए पूछा, ‘क्या तुम ठीक हो। तो युजी चहल ने कहा कि-कोच मैं 100 प्रतिशत ठीक हूं और मुझे खेलने दीजिए।

युजवेंद्र चहल पर किसी “खास” ने बरसाया खूब प्यार

*युजवेंद्र चहल ने KKR के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए लिए थे 4 विकेट ।
*वहीं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash ने शेयर की इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर।
*तस्वीर में Mahvash नजर आई युजी चहल के साथ, तस्वीर के ऊपर लिखा खास संदेश ।
*लिखा- क्या प्रतिभाशाली व्यक्ति है, IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी एक कारण से, असम्भव।

युजवेंद्र चहल को लेकर RJ Mahvash की इंस्टा स्टोरी image Mahvash And Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram) अर्शदीप ने भी बयान दिया था स्पिनर युजी चहल को लेकर

 

View this post on Instagram

 

टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है स्पिनर को

भले ही चहल को इस बार भी IPL में भारी रकम में खरीदा गया था, लेकिन इस खिलाड़ी को से खेले काफी समय हो गया है। चहल ने भारतीय टीम से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, उसके बाद वो लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी चहल टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन फिर भी उनका नाम एक भी मैच की अंतिम 11 में नहीं आया था। अब देखना होगा कि क्या चहल टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं।

Loving Newspoint? Download the app now