आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। टीम ने 18.3 ओवरों में आसानी से 246 रनों का पीछा कर लिया। बता दें, यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज है। SRH की जीत में सबसे बड़ी भूमिका अभिषेक शर्मा ने निभाई, जिन्होंने 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन की विस्फोटक पारी खेली।
अभिषेक ने मात्र 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी लगाई और वह आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐतिहासिक पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइए आपको बताते हैं।
अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड्स पर डालिए नजर- 1. SRH के लिए हाईएस्ट स्कोर – 141(55)डेविड वॉर्नर को पछाड़ अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 126 रन की पारी खेली थी।
2. IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए हाईएस्ट स्कोर – 141(55)अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को पीछे छोड़ा जिन्होंने लखनऊ के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाए थे।
3. IPL में एक पारी में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय – 10अभिषेक शर्मा आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में मुरली विजय पहले स्थान पर है, जिन्होंने 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।
4. SRH के लिए दूसरा सबसे तेज शतक – 40 गेंदेंअभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर ट्रैविस हेड है जिन्होंने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 39 गेंदों में यह कारनामा किया था।
5. IPL में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय बने- 141 रनअभिषेक शर्मा केएल राहुल को पछाड़ आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं। राहुल ने 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 132 रन की नाबाद पारी खेली थी।
6. IPL में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर – 141(55)अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। लिस्ट में क्रिस गेल (175) पहले स्थान और ब्रैंडन मैकुलम (158) दूसरे स्थान पर है।
7. IPL में पांचवा सबसे तेज शतक – 40 गेंदेंअभिषेक शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में क्रिस गेल (30 गेंद), युसूफ पठान (37), डेविड मिलर (38 गेंद), ट्रैविस हेड (39 गेंद) और प्रियांश आर्या (39 गेंद) शामिल है।
You may also like
10वीं की परीक्षा से बचाने के लिए दोस्तों ने ही रची साजिश, लड़के का कर लिया अपहरण! गोरखपुर में अजीबो-गरीब मामला ㆁ
मायावती ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर नमन किया, कहा- 'बहुजनों के सामाजिक हालात दयनीय'
आईपीएल 2025 : रोहित की फॉर्म एमआई के लिए चिंता का विषय, पांच बार के चैंपियन कप्तान के साथ जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
ससुर के दोस्त के टच में आ गई बहू. मिलने लगी अकेले में, फिर सरसों के खेत में… ㆁ
दिल्ली के लाल किला के माधव दास पार्क में आज होगा सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के मंचन का समापन, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि