अगली ख़बर
Newszop

SBI से लेकर BOB तक, देश के दिग्गज सरकारी बैंक से 5 लाख का कार लोन लेने पर कितनी देनी होगी मंथली EMI

Send Push
अपनी खुद की कार कौन खरीदना नहीं चाहता है. ऐसे शायद बहुत ही कम लोग होंगे, जो कार खरीदना न चाहते हैं. एक कार को खरीदने के लिए लाखों रुपये की जरूरत पड़ती है. यही कारण है कि आम लोगों के लिए खुद की कार खरीदना काफी बड़ी बात है. कई लोग बैंक से कार लोन लेकर अपनी खुद की कार खरीदने के सपने को पूरा करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कार लोन लेकर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले आपको अलग अलग बैंकों की कार लोन की ब्याज दरों के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए.





आज हम आपको देश के कुछ प्रमुख और दिग्गज सरकारी बैंकों की कार लोन की ब्याज दरों के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे कि इन बैंक से अगर आप 5 लाख का कार लोन 3 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने कितने रुपये EMI के रूप में देने होंगे.



SBI कार लोन

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों को 8.85 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से कार लोन ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप SBI से 5 लाख का कार लोन 3 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 15,865 रुपये EMI के रूप में देने होंगे.



PNB कार लोन

देश का दिग्गज सरकारी बैंक PNB अपने ग्राहकों को 7.85 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से कार लोन ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप PNB से 5 लाख का कार लोन 3 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 15,634 रुपये EMI के रूप में देने होंगे.



BOB कार लोन

देश का दिग्गज सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा BOB अपने ग्राहकों को 8.15 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से कार लोन ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप BOB से 5 लाख का कार लोन 3 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 15,703 रुपये EMI के रूप में देने होंगे.



केनरा बैंक कार लोन

सरकारी बैंक केनरा बैंक अपने ग्राहकों को 8.05 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से कार लोन ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप केनरा बैंक से 5 लाख का कार लोन 3 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 15,680 रुपये EMI के रूप में देने होंगे.



यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 7.80 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से कार लोन ऑफर करता है. ऐसे में अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 5 लाख का कार लोन 3 साल की अवधि के लिए लेते हैं तो आपको हर महीने 15,622 रुपये EMI के रूप में देने होंगे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें