नई दिल्ली: बुधवार को सुबह के कारोबार के दौरान डिफेंस पीएसयू कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में मामूली बढ़त देखी जा रही थी. बुधवार को सुबह यह 4,647 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था. वहीं ख़बर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 2.86 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 4,741 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. लेकिन कंपनी ने अब अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया, जिसके बाद कंपनी के शेयर एक नई तेज़ी पकड़ सकते हैं. हालांकि कंपनी को 8 प्रतिशत के मुनाफे का सामना करना पड़ा है, लेकिन फिर भी यह अनुमान से कही ज़्यादा है. तिमाही के नतीजेकंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8 फीसदी घटकर 3,977 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,309 करोड़ रुपये था. लेकिन यह 2,592 करोड़ के अनुमान से कही ज़्यादा है.वहीं कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 13,700 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 14,769 करोड़ रुपये से 7 प्रतिशत कम है. तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 7.2% कम होकर 13,700 करोड़ रुपये रह गया. हालाँकि, कंपनी ने पहले अनुमान लगाया था कि तिमाही के लिए राजस्व 13,118 करोड़ रुपये होगा, इसलिए वास्तव में इसने उम्मीद से थोड़ा अधिक प्रदर्शन किया.पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 8,364 करोड़ रुपये रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 7,621 करोड़ रुपये था. वहीं ऑपरेशन से रेवेन्यू 30,981 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले वित्त वर्ष के 30,381 करोड़ रुपये से 2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी को दर्शाता है. ऑर्डर बुक बेहद स्ट्रॉन्गइससे पहले के बिजनेस अपडेट में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने बताया था कि उसने 1.02 लाख करोड़ रुपये के नए मन्यूफैक्चरिंग कॉन्ट्रैक्ट और 17,500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कॉन्ट्रैक्ट (जिन्हें RoH कॉन्ट्रैक्ट कहा जाता है) हासिल किए हैं. कंपनी ने हाल ही में रक्षा मंत्रालय के साथ एलसीएच प्रचंड की सप्लाई के लिए 62,777 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रेक्ट साइन किए है.इसके अलावा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपये तक के ऑर्डर बुक का टारगेट रखा है.
You may also like
ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा: भारत में गेहूं की पैदावार पर गंभीर प्रभाव
Gujarat mein mausam ka dohra rukh: अगले दो दिन आंधी-बारिश, 16 मई से लू की चेतावनी
यह समय सवाल -जवाब का नहीं, देश की अस्मिता का है : दानिश आजाद अंसारी
संभाजी महाराज की जयंती, विक्की कौशल ने 'छावा' को किया नमन
वयस्कता में टाइप 1 डायबिटीज से हृदय रोग और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है : अध्ययन