नई दिल्ली: आज हम आपको इस आर्टिकल में उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले है जो एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सफल बिजनेसवुमेन भी है. आइयें जानते है कौन है वो अभिनेत्री और क्या है उनका बिजनेस. प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा बॅालीवुड से लेकर हॅालीवुड तक नाम कमा चुकी है. इसके साथ ही प्रियंका एक सफल बिजनेसवुमेन भी है. अभिनेत्री के कई बिजनेस है. प्रियंका चोपड़ा का अपना हेयर केयर ब्रांड Anomaly नाम का है, ये ब्रांड नेचुरल प्रोडक्ट बेचता है. एक्ट्रेस का Purple Pebble Pictures नाम का प्रोडक्शन हाउस है, जिसे उन्होंने 2015 में शुरू किया था. ये प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ मिलकर शुरू किया था. साल 2022 जुलाई में प्रियंका ने अपने पति निक जोन्स के साथ मिलकर लग्जरी ब्रांड Perfect Moment में पैसे लगाए थे. प्रियंका ने अमेरिका के रेंटल मार्केटप्लेस Apartment List में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. प्रियंका और निक जोन्स ने लग्जरी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड BVLGARI में पैसे लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने एडटेक स्टार्टअप Holberton School में करीब 8.2 मिलियन डॉलर लगाए हैं, जो स्टूडेंट्स को कोडिंग सिखाता है. साल 2022 फरवरी में प्रियंका चोपड़ा ने हेल्दी सोडा बनाने वाले स्टार्टअप Olipop में भी पैसे लगाए थे. आलिया भट्टआलिया भट्ट एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेस वूमन भी हैं.आलिया भट्ट ने फैशन की दुनिया अपना हाथ आजमाया है, उन्होंने अपना ब्रांड Ed-a-Mamma लांच किया है, इसमें बच्चों और मां की जरूरत की सारे सामान मिलते हैं. आलिया प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की ऑनर हैं. इस बैनर के तहत ही डार्लिंग्स और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में तैयार की गई हैं. कैटरीना कैफबॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को की खूबसूरती के लिए काफी लोग उन्हें पसंद करते है. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने साल 2019 में अपनी ब्यूटी ब्रांड लॉन्च की है जिसका नाम 'के ब्यूटी' (Kay Beauty) है, ये कंपनी क्रूएलिटी फ्री, वीगन और पैराबेन फ्री प्रोडक्ट बनाती है. कैटरीना का ये ब्रांड कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गया था. कृति सेनन कृति सेनन ने भी एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में हाथ अजमाया है. उन्होंने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को लॉन्च किया है जिसका नाम है Hyphen.
You may also like
अमित शाह ने कहा है 'पापा' बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे... नीतीश कुमार के बेटे ने क्या कहा, जानिए
विएना में संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस समारोह शुरू
शेषसाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली
गजब की हो जाएगी मेमोरी? रोजाना उंगलियों की मदद से करें ये एक्सरसाइज
नववर्ष आरम्भ पर मुख्यमंत्री को बिहुवान भेंटकर भाजपा अध्यक्ष ने किया अभिनंदन