दुनिया के ज्यादातर देशों में लोगों को टैक्स देना होता है. यह टैक्स लोगों को उनकी कमाई यानी सैलरी पर देना होता है लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां लोगों को एक भी रुपया टैक्स का नहीं देना होता है. जी हां, इन देशों के लोग अपनी पूरी कमाई अपने पास रखते हैं. आज हम आपको इन्हीं देशों के नाम के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE देश में लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है.यह देश मिडिल ईस्ट में स्थित है. यह देश अपने तेल और गैस की कमाई से काफी समृद्ध है. ऐसे में यहां के लोगों को टैक्स नहीं देना होता है.
बहरीन (Bahrain)
बहरीन देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को भी अपनी कमाई का कोई भी हिस्सा टैक्स के रूप में नहीं देना होता है. इस देश की अर्थव्यवस्था तेल और फाइनेंस सेक्टर से चलती है. इस देश का राजस्व मुख्य रूप से तेल उत्पादन और विदेशी निवेश से आता है.
कुवैत (Kuwait)
कुवैत देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को सरकार को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश में भी तेल संपदा के कारण काफी अमीर है और यह देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है.
केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands)
केमैन आइलैंड्स एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र पश्चिमी कैरिबियन सागर में स्थित है. इस देश के लोगों को भी कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश टैक्स-फ्री बिजनेस और बैंकिंग के लिए मशहूर है. इस देश की अर्थव्यवस्था टूरिज्म और इंटरनेशनल फाइनेंस पर आधारित है.
मोनाको (Monaco)
यूरोप का एक देश मोनाको भी है, जहां के लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इस देश की कमाई लग्जरी टूरिज्म और रियल एस्टेट से होती है.
इन देशों के अलावा कतर, ब्रुनेई, सऊदी अरब, बहामास, और सेंट किट्स एंड नेविस जैसे देशों में भी लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इन देशों की कमाई तेल, प्राकृतिक गैस, टूरिज्म और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से होती है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE देश में लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है.यह देश मिडिल ईस्ट में स्थित है. यह देश अपने तेल और गैस की कमाई से काफी समृद्ध है. ऐसे में यहां के लोगों को टैक्स नहीं देना होता है.
बहरीन (Bahrain)
बहरीन देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को भी अपनी कमाई का कोई भी हिस्सा टैक्स के रूप में नहीं देना होता है. इस देश की अर्थव्यवस्था तेल और फाइनेंस सेक्टर से चलती है. इस देश का राजस्व मुख्य रूप से तेल उत्पादन और विदेशी निवेश से आता है.
कुवैत (Kuwait)
कुवैत देश भी मिडिल ईस्ट में स्थित एक देश हैं, जहां के लोगों को सरकार को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश में भी तेल संपदा के कारण काफी अमीर है और यह देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है.
केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands)
केमैन आइलैंड्स एक ब्रिटिश प्रवासी क्षेत्र पश्चिमी कैरिबियन सागर में स्थित है. इस देश के लोगों को भी कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. यह देश टैक्स-फ्री बिजनेस और बैंकिंग के लिए मशहूर है. इस देश की अर्थव्यवस्था टूरिज्म और इंटरनेशनल फाइनेंस पर आधारित है.
मोनाको (Monaco)
यूरोप का एक देश मोनाको भी है, जहां के लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इस देश की कमाई लग्जरी टूरिज्म और रियल एस्टेट से होती है.
इन देशों के अलावा कतर, ब्रुनेई, सऊदी अरब, बहामास, और सेंट किट्स एंड नेविस जैसे देशों में भी लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है. इन देशों की कमाई तेल, प्राकृतिक गैस, टूरिज्म और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से होती है.
You may also like
चीन ने 'ऊर्जा-बचत और नव ऊर्जा वाहन प्रौद्योगिकी रोडमैप 3.0' जारी किया –
कांग्रेस के नाराज गुट की मांग, कृष्णा अल्लावरू को तुरंत बिहार से हटाया जाए –
शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ी चार ग़लतफ़हमियां
शुभमन गिल की कप्तानी में पहला वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया, बल्ले से भी रहे फ्लॉप
Auckland में भी बारिश ने बरपाया कहर, NZ vs ENG तीसरा टी20 बारिश में धुला; इंग्लैंड ने 1-0 से जीती सीरीज