शेयर मार्केट में तेज़ी वाला मोमेंटम चल रहा है और निफ्टी ने 25100 के लेवल से ऊपर क्लोज़िंग देकर अपसाइड मूव का बड़ा संकेत दिया है. एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च) राजेश पालविया का मानना है कि अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में तेज़ी जारी रह सकती है. निफ्टी में तेज़ी का माहौल बन गया है जो निफ्टी को 25300 के लेवल की ओर ले जा सकता है.
पालविया ने कहा कि निफ्टी को आईटी, मेटल जैसे सेक्टर में संभावित खरीदारी से ऊपर की ओर पुश मिल सकता है और हमें 25300 के लेवल देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने मेटल सेक्टर के अलावा फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के स्टॉक पर ध्यान देने को कहा.
निफ्टी की मज़बूती मूविंग एवरेज और पुट राइटिंग से समझी जा सकती हैपालविया ने कहा कि निफ्टी में पिछले सप्ताह की तेज़ी के बाद स्ट्रेंथ दिख रही है और वह डेली चार्ट पर शॉर्ट टर्म में सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा ऑप्शन चेन देखें तो एट द मनी स्ट्राइक पर अच्छी खासी पुट राइटिंग से भी निफ्टी की मज़बूती समझी जा सकती है.
ऑप्शन चेन देखें तो 25000 स्ट्राइक पर बड़ी संख्या में पुट राइटिंग एक्टिविटीज़ देखी गई हैं, इसलिए यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि निफ्टी का बेस ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
निफ्टी आने वाले ट्रेडिंग सेशन में 25200 से 25,300 तक की ऊपरी दिशा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. जब तक निफ्टी 25000 के स्तर से ऊपर बना हुआ है, आने वाले हफ़्ते में 25200 से 25,300 के लेवल देखने की पूरी संभावना है.
पालविया ने बताए दो स्टॉकअगले सप्ताह बाज़ार की संभावित तेज़ी के बीच राजेश पालविया ने दो स्टॉक अपसाइड ट्रेड करने की सलाह दी. उन्होंने संवर्धन मदरसन को 111 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने को कहा, जबकि इसमें स्टॉप-लॉस 101 रुपये का मैन्टेन करने को कहा.
Samvardhana Motherson International Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 4% की तेज़ी के साथ 104.73 रुपए के लेवल पर बंद हुए. पालविया ने कहा कि संवर्धन मदरसन वीकली चार्ट पर एक मज़बूत ब्रेकआउट दे रहा है और जिस तरह से इस स्टॉक ने लॉन्ग बिल्ड-अप को आकर्षित किया है, हमें लगता है कि यहां खरीदारी की तरफ़ से और तेज़ी देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा पालविया ने बजाज फिनसर्व को 2150 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी. इसमें उन्होंने स्टॉप लॉस 2055 रुपये के लेवल पर रखने की सलाह दी. Bajaj Finserv Ltd ने शुक्रवार को 2083.20 रुपए के लेवल पर क्लोज़िंग दी. स्टॉक वीकली चार्ट पर अपने कई सप्लाई ज़ोन से ब्रेकआउट देने में कामयाब रहा है.
पालविया ने कहा कि निफ्टी को आईटी, मेटल जैसे सेक्टर में संभावित खरीदारी से ऊपर की ओर पुश मिल सकता है और हमें 25300 के लेवल देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने मेटल सेक्टर के अलावा फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के स्टॉक पर ध्यान देने को कहा.
निफ्टी की मज़बूती मूविंग एवरेज और पुट राइटिंग से समझी जा सकती हैपालविया ने कहा कि निफ्टी में पिछले सप्ताह की तेज़ी के बाद स्ट्रेंथ दिख रही है और वह डेली चार्ट पर शॉर्ट टर्म में सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा ऑप्शन चेन देखें तो एट द मनी स्ट्राइक पर अच्छी खासी पुट राइटिंग से भी निफ्टी की मज़बूती समझी जा सकती है.
ऑप्शन चेन देखें तो 25000 स्ट्राइक पर बड़ी संख्या में पुट राइटिंग एक्टिविटीज़ देखी गई हैं, इसलिए यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि निफ्टी का बेस ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
निफ्टी आने वाले ट्रेडिंग सेशन में 25200 से 25,300 तक की ऊपरी दिशा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. जब तक निफ्टी 25000 के स्तर से ऊपर बना हुआ है, आने वाले हफ़्ते में 25200 से 25,300 के लेवल देखने की पूरी संभावना है.
पालविया ने बताए दो स्टॉकअगले सप्ताह बाज़ार की संभावित तेज़ी के बीच राजेश पालविया ने दो स्टॉक अपसाइड ट्रेड करने की सलाह दी. उन्होंने संवर्धन मदरसन को 111 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने को कहा, जबकि इसमें स्टॉप-लॉस 101 रुपये का मैन्टेन करने को कहा.
Samvardhana Motherson International Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को 4% की तेज़ी के साथ 104.73 रुपए के लेवल पर बंद हुए. पालविया ने कहा कि संवर्धन मदरसन वीकली चार्ट पर एक मज़बूत ब्रेकआउट दे रहा है और जिस तरह से इस स्टॉक ने लॉन्ग बिल्ड-अप को आकर्षित किया है, हमें लगता है कि यहां खरीदारी की तरफ़ से और तेज़ी देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा पालविया ने बजाज फिनसर्व को 2150 रुपये के टारगेट के लिए खरीदने की सलाह दी. इसमें उन्होंने स्टॉप लॉस 2055 रुपये के लेवल पर रखने की सलाह दी. Bajaj Finserv Ltd ने शुक्रवार को 2083.20 रुपए के लेवल पर क्लोज़िंग दी. स्टॉक वीकली चार्ट पर अपने कई सप्लाई ज़ोन से ब्रेकआउट देने में कामयाब रहा है.
You may also like
प्रोफ़ेसर बृज नारायण: पाकिस्तान बनाने के कट्टर समर्थक, जिनकी भीड़ ने लाहौर में हत्या कर दी थी
भारत बनाम पाकिस्तान : हाई-वोल्टेज मैच को लेकर उत्साह में फैंस, टीम इंडिया से जीत की उम्मीदें
बेटे को फायदा पहुंचाने के आरोपों पर गडकरी का तीखा जवाब: 'मेरा दिमाग 200 करोड़ का है!'
UAE vs OMN Match Prediction, Asia Cup 2025: यूएई बनाम ओमान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
नेपाल में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को पीएम सुशीला कार्की ने दी कड़ी चेतावनी