अगली ख़बर
Newszop

इटरनल के तिमाही नतीजे शेयर प्राइस पर कैसा असर डालेंगे? स्टॉक को नतीजों से पहले ऐसे ट्रेड करें, बड़े प्रॉफिट की संभावना

Send Push
शेयर मार्केट में कॉरपोरेट अर्निंग का सीज़न चल रहा है. कंपनियां वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर रही हैं. फूड डिलेवरी कंपनी इटरनल 16 अक्टूबर को 30 सितंबर को समाप्त अपनी तिमाही के परिणाम घोषित करेगी, जिसके आधार पर शुक्रवार को स्टॉक प्राइस मूव करेंगे. फ़ूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म इटरनल सितंबर तिमाही में मज़बूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करने की उम्मीद कर रही है, हालांकि इसके क्विक कॉमर्स बिज़नेस के विस्तार और मुख्य फ़ूड डिलीवरी सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन, बिज़नेस की बढ़ती हुई कॉस्टिंग, राइडर इंसेंटिव और ज़्यादा मार्केटिंग खर्च के कारण प्रॉफिट मार्जिन में कुछ दबाव देखने को मिल सकता है.



प्रॉफिट में 70% गिरावट संभवइटरनल की दूसरी तिमाही के नतीजों के बारे में चार ब्रोकरेज फर्मों के अनुमानों के अनुसार कंपनी का लाभ साल-दर-साल आधार पर 71% तक गिर सकता है, जबकि राजस्व 137% तक बढ़ सकता है. हालांकि रेवेन्यू में ब्लिंककैट के बिज़नेस का योगदान अधिक रह सकता है.



ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि इस तिमाही में इटरनल की रेवेन्यू ग्रोथ काफी बढ़ सकती है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इटरनल के वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजे ब्लिंकिट और फूड डिलेवरी ऑपरेशन के नेतृत्व में इसकी मज़बूत ग्रोथ को बताएंगे. हालांकि प्रॉफिटिबिटी कमज़ोर हो सकती है. इसका कारण बिज़नेस कॉस्टिंग, राइडर इन्सेंटिव और मार्केटिंग खर्च है, जो कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन पर दबाव डाल रहे हैं.



तिमाही नतीजों से पहले इटरनल के स्टॉक को कैसे ट्रेड करेंEternal Ltd के शेयर प्राइस बुधवार को 2.20% की तेज़ी के साथ 355.40 रुपए के एकवक पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 3.22 लाख करोड़ रुपए है. तिमाही नतीजों से पहले स्टॉक में गुरुवार का दिन ट्रेड करने के लिए होगा, क्योंकि नतीजे बाज़ारबंद होने के बाद आएंगे.



कंपनी के तिमाही नतीजों में प्रॉफिट मार्जिन कम होने संभावना है इसलिए इस स्टॉक को सेलसाइड ट्रेड करेंगे. लेकिन अगर यह गैपअअप ओपनिंग देकर 360 रुपए के लेवल से ऊपर निकलता है और यह लेवल दोपहर एक बजे तक बना रहता है तो फिर इस स्टॉक में कोई ट्रेड इनिशिएट नहीं करेंगे. लेकिन अगर यह स्टॉक दोपहर एक बजे तक 355 रुपए से नीचे रहता है तो इसमें शॉर्ट सेल सेटअप एक्टिवेट होगा. इसमें एक कंडिशन है कि 355 रुपए के निचले लेवल पर एंट्री देने के बाद अगर बाज़ार बंद होने से पहले यह स्टॉक फिर से 359 रुपए के लेवल तक आता है तो इसमें स्टॉप लॉस ले लेंगे और इस स्थिति में इसे अगले दिन के लिए होल्ड नहीं करेंगे.



लेकिन अगर इटरनल में 355 रुपए के लेवल पर एंट्री देने के बाद यह बाज़ार बंद होने तक इस लेवल से नीचे बना रहा तो उस स्थिति में इसे शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के लिए होल्ड कर सकते हैं. किसी भी कंडिशन में इसमें एंट्री 355 के लेवल से नीचे और स्टॉप लॉस 359 रुपए रहेगा. किसी वहज से यह शुक्रवार को गैअप ओपन हुआ और प्राइस 359 रुपए के ऊपर गया तो इसमें स्टॉप लॉस लेना सही फैसला होगा. निचले लेवल पर इस स्टॉक में 342 रुपए के लेवल तक के टारगेट मिल सकते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें