टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने व्हाट्सएप पर सीधा हमला कर दिया। उन्होंने व्हाट्सएप को इंस्टाग्राम की सस्ती कॉपी बताते हुए 2.72 लाख रुपये इनाम वाली एक प्रतियोगिता का भी ऐलान कर दिया। डुरोव का कहना है कि द व्हाट्सएप ने टेलीग्राम की 80% से अधिक तकनीक और फीचर्स की कॉपी की है। टेलीग्राम और व्हाट्सएप की कॉफी फाइट का मामला क्या है?टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि कम ही व्हाट्सएप यूजर्स यह जानते हैं कि वे एक नकलची ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाट्सएप के 80% से ज्यादा स्पेशल फीचर्स टेलीग्राम से कॉपी किए हैं। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में दोनों की तुलना भी दिखाई। 2.72 लाख रुपये इनाम की घोषणा टेलीग्राम और व्हाट्सएप के बीच में लंबे समय से जंग सी छिड़ी हुई है। टेलीग्राम अपने गोपनीयता और सुरक्षा सुविधाओं के लिए जाना जाता है। डुरोव यह दावा है कि व्हाट्सएप ने उसके कई फीचर्स जैसे ग्रुप चैट, स्टिकर और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आदि को कॉपी किया है। पावेल डुरोव ने प्रतियोगिता कि भी घोषणा की। जिसमें जीतने वाले को 50,000 डॉलर यानि लगभग 2.72 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।इस प्रतियोगिता के बारे में पावेल डुरोव ने नियमों को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रतिभागियों को एक वायरल वीडियो बनाना होगा, जो यह दर्शाए कि व्हाट्सएप ने टेलीग्राम की विशेषताओं की नकल की है। उन्होंने यह भी कहा कि यूजर्स के वीडियो मनोरंजन रचनात्मक और तथ्यात्मक होने चाहिए। जिससे कि यूजर्स के बीच जागरूकता फैले। साथ ही यह भी पता चले कि टेलीग्राम के स्पेशल फीचर्स जो पहले से मौजूद थे उन्हें बाद में व्हाट्सएप ने कॉपी किया है।यह वायरल वीडियो वाली प्रतियोगिता व्हाट्सएप की कथित नकल को उजागर करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। टेलीग्राम vs व्हाट्सएप व्हाट्सएप और टेलीग्राम दोनों ही मैसेजिंग ऐप्स हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं। टेलीग्राम को क्लाउड आधारित सेवाओं मजबूत गोपनीयता और तेज स्पीड के लिए जाना जाता है। इसके जरिए 2 लाख सदस्यों तक के ग्रुप बनाने, असीमित फाइल साइज भेजने और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स जैसे कई स्पेशल सुविधा दी जाती है। बात करें व्हाट्सएप की तो यह व्यापक यूजर बेस के साथ एक सिंपल और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस प्रदान करता है। डुरोव का कहना है कि व्हाट्सएप में टेलीग्राम के कई इन्नोवेटिव फीचर्स को अपनाया है। जिसमें ग्रुप चैट, चैनल फीचर, गुप्त चैट फीचर आदि हैं।
You may also like
तिरुपति मंदिर में भगदड़ से छह भक्तों की मौत, कई घायल
बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक की मौत का वायरल वीडियो
भूल चूक माफ, केसरी वीर और कपकपी: बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्में
Rajasthan Weather & Monsoon Update: जानिए 26 मई तक कैसा रहेगा राज्य का मौसम, मानसून को लेकर दिया अहम अपडेट
31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ फाइल करें ITR, अन्यथा मिलेगी नोटिस