नई दिल्ली: मेटल सेक्टर की कंपनी Sacheta Metals Ltd के स्टॉक में गुरुवार को निवेशकों की नज़र बनी हुई है. हालांकि गुरुवार को इस पेनी स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है. पिछले 5 दिनों में इस पेनी स्टॉक ने जबरदस्त तेजी दिखाई है और यह 22 प्रतिशत तक चढ़ा है. स्टॉक पर निवेशकों की नज़र इसलिए बनी हुई है क्योंकि कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है. इसका फ़ैसला कंपनी अपनी बोर्ड मीटिंग में करेगी.
कंपनी डिविडेंड पर लेगी फ़ैसलासचेता मेटल्स ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए बोर्ड मीटिंग की तारीख़ का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार करने के लिए उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 4 अक्तूबर 2025 को तय की गई है.
कंपनी ने कहा कि उसके नामित कर्मचारी 1 अक्टूबर से कंपनी के शेयरों की खरीद या बिक्री नहीं कर सकते (ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी) और यह अवधि कंपनी द्वारा 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही और छमाही के लिए अपने अनऑडिटेड स्टैंडअलोन वित्तीय परिणामों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक रहेगी.
क्या करती है कंपनी?सचेता मेटल्स लिमिटेड की स्थापना मई 1990 में सतीश कुमार शाह और चेतनाबेन शाह द्वारा एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में की गई थी. यह भारत में एक जाना-माना मन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर है, जो एल्युमीनियम, स्टेनलेस स्टील और माइल्ड स्टील के रसोई और घरेलू सामान जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इनमें बर्तन, कुकवेयर (नॉन-स्टिक और प्रेशर कुकर सहित), फ़ॉइल शीट, ढक्कन और अन्य घरेलू और स्टेनलेस स्टील के रसोई के सामान शामिल हैं.
शेयर परफॉरमेंसपिछले 5 दिनों में यह पेनी स्टॉक 20 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़ा है. वहीं 6 महीने में इसने 37 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. हालांकि इस साल अब तक यह शेयर 11 प्रतिशत तक गिर चुका है. वहीं पिछले 5 साल में यह स्टॉक 70 प्रतिशत तक गिरा है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 6.19 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 3.59 रुपये का है.
कंपनी डिविडेंड पर लेगी फ़ैसलासचेता मेटल्स ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए बोर्ड मीटिंग की तारीख़ का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार करने के लिए उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 4 अक्तूबर 2025 को तय की गई है.
कंपनी ने कहा कि उसके नामित कर्मचारी 1 अक्टूबर से कंपनी के शेयरों की खरीद या बिक्री नहीं कर सकते (ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी) और यह अवधि कंपनी द्वारा 30 सितंबर, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही और छमाही के लिए अपने अनऑडिटेड स्टैंडअलोन वित्तीय परिणामों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक रहेगी.
क्या करती है कंपनी?सचेता मेटल्स लिमिटेड की स्थापना मई 1990 में सतीश कुमार शाह और चेतनाबेन शाह द्वारा एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में की गई थी. यह भारत में एक जाना-माना मन्यूफैक्चरर और एक्सपोर्टर है, जो एल्युमीनियम, स्टेनलेस स्टील और माइल्ड स्टील के रसोई और घरेलू सामान जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इनमें बर्तन, कुकवेयर (नॉन-स्टिक और प्रेशर कुकर सहित), फ़ॉइल शीट, ढक्कन और अन्य घरेलू और स्टेनलेस स्टील के रसोई के सामान शामिल हैं.
शेयर परफॉरमेंसपिछले 5 दिनों में यह पेनी स्टॉक 20 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़ा है. वहीं 6 महीने में इसने 37 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. हालांकि इस साल अब तक यह शेयर 11 प्रतिशत तक गिर चुका है. वहीं पिछले 5 साल में यह स्टॉक 70 प्रतिशत तक गिरा है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 6.19 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 3.59 रुपये का है.
You may also like
मप्रः श्रम विभाग द्वारा श्री कार्यशालाओं की श्रृंखला में द्वितीय कार्यशाला मंडीदीप में संपन्न
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम से` कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
इंदौरः नगर निगम का 60 मेगावाट सोलर पार्क लगभग तैयार, नवंबर से मिलेगी सस्ती बिजली
महाराणा प्रताप की आवश्यकता कल भी थी, आज भी है और कल भी रहेगी – हुकुमचंद सांवला