Next Story
Newszop

Instant e-PAN सर्विस इन 2 दिन रहेगी बंद, जानें कारण और तारीख

Send Push
[06:04, 16/08/2025] ranjita Et: क्या आप भी आने वाले दिनों में इंस्टेंट ई पैन सर्विस का इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो ध्यान दें, अगस्त महीने में दो दिन ये सर्विस बंद रहेगी. यह घोषणा आयकर विभाग के द्वारा की गई है. 17 अगस्त से 19 अगस्त तक ये सर्विस बंद रहेगी. ऐसे में आप इसके पहले या बाद में इस सुविधा का लाभ लेकर परेशानी से बच सकते हैं.



क्या है इंस्टेंट ई पैन सर्विसजिनके पास पैन कार्ड नहीं है, वे लोग इसका लाभ ले सकते हैं. जिसके लिए आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. इसके माध्यम से मुफ्त में डिजिटल पैन प्राप्त किया जा सकता है. पैन की जानकारियां अपडेट की जा सकती है. ई फाइलिंग या पैन अलॉटमेंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका इस्तेमाल केवल तभी किया जा सकता है जब आपके पास पहले से पैन नहीं हो. इस सर्विस का लाभ लेनेके लिए कोई शुल्क भी नहीं लगता.

इंस्टेंट ई पैन सर्विस बंद होने का कारण?इनकम टैक्स विभाग ने घोषणा की है कि यह सर्विस निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधियों के कारण बंद रहने वाली है. इस लिए पहले ही e-PAN से जुड़े काम कर लें.



ये है समयआयकर विभाग के नोटिस के अनुसार, यह सर्विस 17 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे से 19 अगस्त 2025 को रात 12:00 बजे तक काम नहीं करेंगी. नोटिस भेजकर विभाग ने लोगों को आगाह किया है और अपील भी की है कि पहले से ही अपने काम निपटा लें ताकि बाद में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.



Loving Newspoint? Download the app now