महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने प्रेमी, जो कि सफाई कर्मी है, के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई। इस दौरान उसका पति वहां पहुंच गया और उसने कमरे में जो देखा, उससे वह हैरान रह गया।
पति ने जब पत्नी के इस व्यवहार का विरोध किया, तो महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद, पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे बचाया जाए, क्योंकि उसे डर है कि उसकी पत्नी और प्रेमी उसकी हत्या करवा सकते हैं।
पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध पड़ोसी गांव के सफाई कर्मी से है, जो कई दिनों से उनके घर आ रहा था। जब पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा और विरोध किया, तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पिटाई की।
पति ने कहा कि वह पत्नी और उसके प्रेमी की धमकियों से बहुत डर रहा है। निचलौल थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
मक्का में क्यों नहीं जा सकते हैं हिंदू , जानें यहाँ ∘∘
वह मंदिर जहां हुआ था मां दुर्गा-महिषासुर का भीषण युद्ध, पहाड़ी पर आज भी है मां के पैरों के निशान ∘∘
सुबह उठते ही भूल से रसोई की इस चीज़ ना देखें, वरना अन्नपूर्णा रुठकर छोड देंगी घर, आ जाएगी द्ररिद्रता ∘∘
हिंदुओं के समर्थन में आए मौलाना, कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड का हो गठन ∘∘
इस एक चीज का सेवन करते ही ब्राह्मणों को लगता है ब्रह्म हत्या का घोर पाप, इस ब्राह्मण का श्राप कलियुग तक है जीवित ∘∘