बिलासपुर की पुलिस ने हाल ही में कुछ युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी गतिविधियों ने सभी को चौंका दिया। ये युवक अपनी बाइक पर सवार होकर महिलाओं से बातचीत करने आते थे। कभी रास्ता पूछते, तो कभी किसी व्यक्ति की तस्वीर दिखाकर जानकारी लेते। जैसे ही महिलाएं ध्यान भटकातीं, ये बाइकर तेजी से उनका मंगलसूत्र छीनकर भाग जाते।
दरअसल, बिलासपुर के आस-पास लंबे समय से चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थीं। पुलिस ने इन घटनाओं की जांच शुरू की और अंततः तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी से पता चला कि ये लोग राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल थे।
पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न थानों की टीमों को एक साथ मिलाकर कार्रवाई की।
तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बिलासपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की घटनाएं की हैं। चकरभाठा, मस्तूरी, हिर्री, रतनपुर, सकरी और तखतपुर जैसे क्षेत्रों में इनकी गतिविधियां थीं। ये आरोपी महिलाओं से बातचीत कर उनका मंगलसूत्र छीनकर भाग जाते थे। पुलिस ने इनसे लगभग 3 लाख रुपये का सोना और घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की हैं।
इस मामले में नरेश कुमार पांडेय (24) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि संजू साहू (21) और संजय कुमार बंजारे (24) पहले से जेल में हैं।
You may also like
आईपीएल 2025 : 'किसी ने इस जीत के बारे में नहीं सोचा था', सबा करीम ने की पंजाब किंग्स की तारीफ
जंगल' से राजपाल यादव का करियर कैसे बदला? फिर बने कॉमेडी किंग, जानें एक्टर का फिल्मी सफर ☉
राजगढ़ःदो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, चार घायल
राजकोट में बेकाबू बस की चपेट में आने से तीन की माैत, दाे घायल
एक साथ प्रेग्नेंट हुई मां-बेटी. आल्ट्रासाउंड कराने पहुंची हॉस्पिटल. बाप का नाम देखकर डॉक्टर की भी फटी रह गई आंखें ☉