नई दिल्ली: मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी ज़िंदगी इस तरह एक मजाक बन जाएगी। मेरी शादी 2009 में हुई थी और मैं अपने पति के साथ खुशहाल जीवन जीना चाहती थी। लेकिन जब दो साल तक संतान नहीं हुई, तो मेरे पति ने मुझे तलाक दे दिया। यह मेरे लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह और भी दर्दनाक था।
ससुर के साथ निकाह की मजबूरी मेरे पति ने मुझसे हलाला की शर्त रखी और मेरे ससुर के साथ मेरा हलाला कराया। मुझे मजबूरन यह सब सहना पड़ा ताकि मैं अपने पति के पास वापस जा सकूं। मैंने अपने ससुर से निकाह किया और इसी दौरान मैं उनके बच्चे की मां भी बनी। लेकिन कुछ समय बाद मेरे ससुर ने भी मुझे तलाक दे दिया।
फिर से निकाह और तलाक इसके बाद, मेरे पति ने मुझसे दोबारा निकाह किया, लेकिन कुछ समय बाद फिर से तलाक दे दिया। इस बार उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनके भाई से हलाला करूं। यह सुनकर मैं अंदर तक हिल गई। पहले मैं उनके पिता की पत्नी बनी, अब उनके भाई की पत्नी बन जाऊं? क्या मैं सिर्फ एक वस्तु हूं, जिसे जब चाहा, जैसे चाहा इस्तेमाल कर लिया?
महिलाओं की अस्मिता पर आघात मेरे परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकियां दी गईं। यह मेरे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। मैं यह सब सिर्फ इसलिए नहीं सह सकती थी कि कोई इंसान अपनी इच्छाओं को पूरा कर सके। हलाला जैसी प्रथा एक महिला की अस्मिता और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। यह एक ऐसी कुप्रथा है, जो औरत को एक वस्तु बना देती है। मैं चाहती हूं कि यह प्रथा खत्म हो, ताकि कोई और महिला इस दर्द से न गुजरे। हम इंसान हैं, कोई सामान नहीं, जिसे जब चाहे बदल दिया जाए।
You may also like
Rajasthan: डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा-ये लोग सिर्फ लूट-खसोट और कुर्सी के लालच में...
भिवंडी में 5 साल पूर्व नाबालिग की हत्या का फरार आरोपी रबानी गिरफ्तार
WATCH: केएल राहुल ने विकेट के पीछे से बदल दिय मैच, देखिए कैसे प्लान किया यशस्वी का विकेट
जमीन के नीचे हो रही बड़ी हलचल, दो हिस्सों में फट जाएगी भारत की धरती, हमेशा के लिए बदलने वाला है भारत का नक्शा..
Yamaha FZS: युवा राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प