छत्तीसगढ़ के कोरबा में पुलिस को एक लाश मिली. कुछ लोग थाने पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान करते हुए कहा- ये हमारे 27 साल के बेटे हरिओम वैष्णव की लाश है. 4 दिन पहले वो अपनी ससुराल गया था. मगर वहां से कहीं गायब हो गया. इस लाश में ‘R’ अक्षर का टैटू गुदा हुआ है. इसकी कद काठी भी हमारे बेटे की तरह है. यही हमारा बेटा होगा. फिर परिजन लाश को घर ले गए. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी. तभी किसी ने घर का दरवाजे खटखटाया. जैसे की परिवार के लोगों ने दरवाजा खोला, सामने का नजारा देख वो दंग रह गए.
दरवाजे के सामने कोई और नहीं, बल्कि हरिओम वैष्णव खड़ा था. पहले तो मोहल्लेवासी उसे देख भूत समझकर शोर मचाने लगे. लेकिन जब सच्चाई का पता चला, तो लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया. वहीं, परिजन खुशी से झूम उठे कि उनका बेटा जिंदा लौट आया.
मामला कुसमुंडा थानाक्षेत्र के विश्रामपुर गेवरा का है. 27 साल के हरिओम वैष्णव का परिवार यहां रहता है. हरिओम की शादी हो चुकी है और उसकी ससुराल दर्री क्षेत्र में है. 4 दिन पहले वह अपने परिवार के साथ ससुराल दर्री गया हुआ था. यहां से वह अचानक बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गया. परिजन उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. युवक के गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने दर्री पुलिस को दी.
अहिरन नदी में मिली युवक की लाश
इस बीच सोमवार की सुबह बांकीमोगरा थाना अंतर्गत डंगनिया स्थित अहिरन नदी में एक युवक का शव बरामद किया गया. थाने में गुमशुदा की सूचना के आधार पर हरिओम के परिजनों को शव के शिनाख्त के लिए बुलाया गया. परिजनों ने शव की कद काठी और हाथ में गुदे ‘आर’ अक्षर के टैटू से उसकी पहचान कर ली. शव की पहचान हरिओम के रूप में की गई. पानी में डूबे होने के कारण शव पूरी तरह से फूल चुका था, जिसकी वजह से चेहरे से पहचान करना मुश्किल हो रहा था. परिजनों के सामने पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.
देर रात 12 बजे घर लौटा हरिओम
परिजन शव को घर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. नाते रिश्तेदारों को हरिओम की मौत की सूचना दे रहे थे. इस बीच रात लगभग 12 बजे अंतिम संस्कार में जुटे परिजनों के होश उड़ गए, जब हरिओम जिंदा घर लौट आया. उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था. अब उनके मन में सवाल था कि हरिओम जिंदा है तो घर पर पड़ा शव किसका है. रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कुसमुंडा पुलिस ने बांकीमोगरा पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया, शव बांकीमोगरा क्षेत्र में मिला था. इसलिए उसे बांकीमोगरा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को स्थानीय अस्पताल की मरचुरी में रखा है. अब पुलिस के सामने पुन: मृतक के शिनाख्त की चुनौती है.
You may also like
सुहागरात पर खून न मिलने पर 'वर्जिनिटी' को लेकर सास ने बहू को किया टॉर्चर, टूटी महिला ने उठाया ये बड़ा कदम!
Womens World Cup: भारत की हार से पॉइंट्स टेबल में मची उथल पुथल, साउथ अफ्रीका की टॉप-4 में एंट्री
चीन ने रेयर अर्थ के निर्यात से जुड़े नियमों को किया सख़्त, जानिए क्या होगा इसका असर
दिल्ली में भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट, फैंस को टीम इंडिया से क्लीन स्वीप की उम्मीद
ICAI CA September 2025 परीक्षा परिणाम की तारीख और चेक करने की प्रक्रिया