Crime News: कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोरतगेरे स्थित कोलाला गांव में एक महिला का शव टुकड़ों में बरामद होने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बताया कि शव के हिस्से कई प्लास्टिक बैग में भरकर सड़क किनारे फेंके गए थे. मामले का पता चलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्लासिटक का बैग खोलते ही जवानों के होश उड़ गए. अब इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त को राहगीरों ने सड़क किनारे रखे सात प्लास्टिक बैग में महिला के शरीर के अंग देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद कोरतगेरे पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और 8 अगस्त को सात और बैग बरामद किए, जिनमें शेष अंग और महिला का सिर मिला. जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान सिर के आधार पर लगभग तय कर ली गई है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
जांच के लिए विशेष टीम गठिततुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने शुक्रवार को विशेष दल गठित कर कोलाला गांव और आसपास के इलाकों में तलाशी का निर्देश दिया. अधिकारी के मुताबिक, हो सकता है महिला की हत्या करने वाले आरोपी कार से शव के टुकड़ों को लाकर फेंके और यह भी आशंका है कि बैग चिम्पुगनहल्ली और वेंकटपुरा गांवों को जोड़ने वाली सड़क के किनारे जगह-जगह बिखरे हो सकते हैं.
पुलिस का संदेहपुलिस का मानना है कि महिला की हत्या किसी और जगह पर की गई और फिर शव को टुकड़ों में काटकर यहां फेंका गया. शनिवार को भारी बारिश के कारण बाकी हिस्सों की तलाश में मुश्किलें आईं. मामले की जांच जारी है और पुलिस हत्यारों की पहचान में जुटी है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला की हत्या किस वजह से की गई और इस वीभतस हत्याकांड को अंजाम देने वाले कौन हैं.
बुजुर्ग महिला की हत्यापूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम में 3 महिलाओं ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला की दाउली से काटकर हत्या कर दी. मामला डायन-बिसाही का बताया जा रहा है. घटना जमशेदपुर से 22 किलोमीटर दूर बोड़ाम थाना क्षेत्र के धोबनी जंगल में हुई. पुलिस ने मंगलवार की शाम भावी सिंह (60) का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बुधवार को मृतक के मंझले बेटे सुधीर सिंह के लिखित बयान पर बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में भारत में उपभोग में सुधार आने की उम्मीद : रिपोर्ट
भारत में जनवरी-सितंबर अवधि में 59.6 मिलियन स्क्वायर फीट ऑफिस स्पेस की हुई लीजिंग
Speculation About Maithili Thakur Contesting Bihar Assembly Elections : मैथिली ठाकुर को क्या बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट देने जा रही है बीजेपी? इस वजह से लग रही अटकलें