अंबाला. कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं. पैदा होने से पहले ही भगवान जीवन के लेख लिख देते हैं. आप जब नितिन वर्मा और आरुषि की शादी की बात जानेंगे, तो आपके मुंह से भी शायद यही निकलेगा कि वाकई ये जोड़ी भी भगवान ने ऊपर ही बना दी थी. यहां हम बात कर रहे हैं अंबाला कैंट के युवक और रोपड़ की एक युवती की, जो छावनी एक निजी पैलेस में परिणय सूत्र में बंध गए. जब दूल्हा नितिन वर्मा की शादी में मेहमान पहुंचे तो हर कोई दूल्हा-दुल्हन के शरीर की बनावट को ताड़ने लगे. वहीं दूल्हे की मां बोली कि मैं बहुत खुश हूं मुझे इतनी अच्छी दुल्हन मिली.
25 वर्षीय नितिन वर्मा और रोपड़ की 23 वर्षीय आरुषि ने समाज की प्रथाओं को तोड़ते बिना दहेज के विवाह कर लिया. खास बात यह है कि इस दंपती के शरीर की बनावट एक जैसी है और दोनों की लंबाई औसतन कम है. नितिन की हाइट 3 फीट 8 इंच और आरुषि की 3 फीट 6 इंच, फिर भी उनका आत्मविश्वास और प्यार समाज के लिए प्रेरणा बन गया है. नितिन और आरुषि की यह कहानी उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अब भी दहेज, कद या शारीरिक बनावट को रिश्तों का पैमाना मानते हैं.
नितिन की माने तो उनके रिश्तेदार की नजर रोपड़ में आरुषि पर पड़ी थी. जब शादी का प्रस्ताव लेकर घर पहुंचे तो परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगा. बिना दहेज शादी का प्रस्ताव रखा तो यह बात आरुषि के परिवार को भी बहुत पसंद आई और दोनों ने सादगी से विवाह रचाया. अब दोनों बहुत खुश है.
रोपड़ निवासी आरुषि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं और परिवार में एक मजबूत सहारा रही हैं. आरुषि ने बीए तक पढ़ाई कर रखी है. नितिन का परिवार अब बहुत खुश है कि उन्हें पढ़ी लिखी बहू मिल गई और नितिन और आरुषि शादी के बाद बहुत खुश भी है. परिवार की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. रिश्तेदार लगातार बधाई देने घर आ रहे हैं और इस नई जोड़ी को आशीर्वाद दे रहे हैं.
You may also like
राजस्थान के कच्चे मकान में ल:LPG सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, दूर-दूर तक उठे धुएं के गुब्बार से सहम गया गांव
एक मिनट में रुक जाएगा बहता खून, बस करना होगा इन 3 में से कोई एक उपाय• ☉
इस तरह लहसुन खाओगे तो मरते दम तक बीमार नहीं पड़ोगे• ☉
क्या देवेंद्र फडणवीस सरकार ने लाडकी बहिन योजना की सहायता राशि 1500 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दी? ये है सच्चाई
हफ्ते में -3 बार दातों पर लगाएं रुपये की ये चीज. फिर मोती की तरह चमकेंगे दांत, जानें घरेलू उपाय• ☉