अकेलेपन का शिकार हुआ औरंगजेब बीबीसी के मुताबिक, औरंगजेब ने अपने तीन दशक दक्षिण भारत में बिताए थे. मुगल शासक के इतिहासकार जदुनाथ सरकार ने अपनी किताब ‘द शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ औरंगजेब’ में लिखा है कि जब औरंगजेब बूढ़े हुए थे तो वह अकेलेपन का शिकार हो गए थे. इतना ही नहीं बल्कि उनके सभी साथी गुजर गए थे. इनके अलावा दरबार में सभी चापलूसी और जलन करने वाले दरबारी दिखाई देते हैं.
एक-एक करके बेटे और बेटी की हुई मौत जैसे-जैसे औरंगजेब बूढ़ा होता जा रहा था, वैसे-वैसे उसकी जिंदगी भी अंधेरे में जा रही थी. औरंगजेब को बड़ा सदमा उस समय लगा जब एक-एक करके उसके परिवार के लोगों की मौत हुई. साल 1702 में उसकी कवयित्री बेटी जेब उन निसां दुनिया से चल बसी तो वहीं सन 1704 में उसके बेटे अकबर द्वितीय की ईरान में मौत हो गई. सन 1705 में औरंगजेब की बहू जहानजेब बानो की गुजरात में मौत हुई तो वहीं साल 1706 में उसकी बेटी मेहर उन निसां और दामाद इज़ीद बख्श की मौत भी दिल्ली में हो गई.
इतना ही नहीं औरंगजेब की भाई-बहनों में अकेली जिंदा बची गौहर आरा भी नहीं बच सकीं. अभी भी औरंगजेब के दुखों का अंत नहीं हुआ, इनकी मौत से कुछ समय पहले पोते बुलंद अख़्तर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद भी उनके दो और पोतों की मौत हुई लेकिन दरबारी चाहते थे कि ये खबर उसे न दी जाए ताकि उन्हें फिर धक्का न लगे.
You may also like
बिहार में शिक्षा विभाग का फर्जीवाड़ा: अनु कुमारी के नाम पर 6 शिक्षक नौकरी कर रहे थे
ऑस्ट्रेलियाई महिला के खाते में अचानक आए 57 करोड़, खरीद लिया घर लेकिन मुसीबत में फंसी
गौरेला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान अधिकारी का निलंबन
L2 Empuraan और Good Bad Ugly की बॉक्स ऑफिस सफलता की तुलना
नोएडा में वायरल हो रहे 'SORRY BUBU' पोस्टर की रहस्य गहराई