Next Story
Newszop

सिंधु जल समझौता सबसे गलत दस्तावेज, हम कभी इसके… उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान!..

Send Push

श्रीनगर/नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के द्वारा सिंधु जल समझौता रद्द करने को लेकर दोनों देशों में बवाल जारी है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को लेकर कुछ कदम उठाए हैं।

अब्दुल्ला ने कहा कि हम कभी भी सिंधु जल समझौते के पक्ष में नहीं थे। हमारा मानना हा है कि यह समझौता जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज है।

क्या है सिंधु जल समझौता

बता दें कि सिंधु जल समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर 1960 को हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए पाकिस्तान गए थे। इस समझौते के तहत छह प्रमुख नदियों-ब्यास, रावी, सतलुज, सिंधु, चिनाब और झेलम के जल बंटवारे के नियम तय किए गए थे।

भारत को पूर्वी नदियों- ब्यास, रावी, सतलुज के जल का पूर्ण उपयोग करने का अधिकार मिला। वहीं पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों- सिंधु, चिनाब, झेलम के जल का पूरा उपयोग करने की अनुमति दी गई। भारत को भी इन नदियों का सीमित उपयोग सिंचाई, परिवहन और जलविद्युत उत्पादन के लिए करने की छूट मिली थी। बता दें कि यह समझौता विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुआ था और इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच जल विवाद को सुलझाना था।

हमले में 26 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 हिंदू और एक मुस्लिम समेत 27 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। आतंकी हमले में मारे गए लोगों में यूपी, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के लोग शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट भी मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें-
Loving Newspoint? Download the app now