लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी के शहीद पथ पर रफ्तार और रोमांच की सनक ने एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला नजारा पेश किया है। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार से निकलकर एक युवती के कपड़े उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती चलती कार की खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है। गाड़ी का गाजियाबाद परिवहन विभाग में पंजीकृत है।
दरअसल, यह पूरा वीडियो शहीद पथ का बताया जा रहा है, जहां इस तरह की हरकतें अब आम होती जा रही हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने इस मामले पर कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन फुटेज के आधार पर कार नंबर की मदद से वीडियो बनाने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ के शहीद पथ पर इस तरह की हरकतें अब नई नहीं रह गई हैं। आए दिन कोई न कोई रईसजादा या युवती सोशल मीडिया पर छाने के लिए सड़क को शूटिंग लोकेशन बना देता है। कुछ महीने पहले गोमतीनगर के जी-20 रोड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थार चलाने वाले युवकों ने गाड़ी को दो पहियों पर दौड़ा दिया था। न सिर्फ स्टंट बल्कि डीजे की धुन पर ठुमके लगाकर कारें चलाने के दृश्य भी देखने को मिले थे। वहीं, IIM रोड पर भी कुछ समय पहले तीन युवकों का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो चाकू और चापड़ लहराते हुए रील बनाते नजर आए थे। पुलिस ने उस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इस नए वायरल वीडियो के बाद लोगों में गुस्सा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शहीद पथ जैसी वीआईपी रोड पर पुलिस गश्त के बावजूद ऐसी हरकतें कैसे हो जाती हैं। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लखनऊ की सड़कों पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट करना अब रुझान बन गया है। कार की खिड़कियों से झांकते, सीट से बाहर झांकते या चलती गाड़ी में नाचते युवाओं के ये वीडियो ट्रेंड के नाम पर अपराध की हदें पार कर रहे हैं।
You may also like

ऑपरेशन ट्रैकडाउन में हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के दो शातिर अपराधियों को दबोचा

अडानी समूह की वित्तीय स्थिति मजबूत, बाजार में स्थिरता बनी हुई है

'उमर मोहम्मद से लेकर आदिल अहमद तक....' ये थे Delhi Blast के 7 मास्टरमाइंड, जानिए कैसे रची गई खौफनाक साजिश ?

पश्चिम बंगाल: फर्जी कंपनियों के जरिए 317 करोड़ की ठगी, क्रिप्टोकरेंसी में बदले गए 170 करोड़ रुपये!

सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट, कहा- इलाज का असर हो रहा है





