GST Rate on Mobile Phone: त्योहारों के आने से पहले कई प्रोडक्ट्स पर जीएसटी कम कर आम जनता की जेब का बोझ कम कर दिया गया है. फेस्टिव सीजन आते ही ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन तक हर जगह आकर्षक ऑफर्स मिलने लगते हैं. प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले शानदार ऑफर्स की वजह से न केवल Smart TV और AC बल्कि लोग पुराने से नए Smartphone में भी अपग्रेड करने लगते हैं जिस वजह से फेस्टिव सीजन के दौरान हर साल स्मार्टफोन की ताबड़तोड़ बिक्री दर्ज की जाती है.
5 फीसदी GST Slab की थी उम्मीदअब ऐसे में नया फोन खरीदने वालों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या मोबाइल फोन पर भी जीएसटी कम हुआ है या नहीं? इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, इस सवाल का जवाब है ‘नहीं’. Smartphones अब भी पहले की तरह महंगे हैं क्योंकि मोबाइल फोन्स पर लगने वाले जीएसटी स्लैब में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्मार्टफोन इंडस्ट्री को मोबाइल फोन पर जीएसटी 18 फीसदी से 5 फीसदी होने की उम्मीद थी लेकिन सरकार ने फिलहाल लोगों को उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
अगर जीएसटी को 18 फीसदी से कम कर 5 फीसदी कर दिया जाता तो मोबाइल फोन की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिलती और इस साल फेस्टिव सीजन में सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, सरकार के 18 फीसदी जीएसटी को बरकरार रखने के फैसले के बाद अब भी आप लोगों को मोबाइल फोन खरीदने पर 18 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा.
भारत में कितना बड़ा है मोबाइल सेक्टर?न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के मोबाइल फोन सेक्टर का उत्पादन वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 5.45 लाख करोड़ रुपए हो गया है जो वित्त वर्ष 2015 में 18,900 करोड़ रुपए था जबकि निर्यात 2 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है. इस वजह से भारत वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है.
You may also like
Duleep Trophy 2025: CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का धमाकेदार शतक, खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा
रात` को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
3` साल से नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी को तांत्रिक के पास छोड़ गया पति, फिर जो हुआ…
गुंडा टैक्स सपा सरकार का संस्कार था : सीएम योगी
जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लिंग कैंसर की सफल सर्जरी