Next Story
Newszop

अमेरिकी टैरिफ को PM Modi का जवाब, टेक्नोलॉजी बनेगी भारत की 'ताकत'

Send Push

अमेरिकी टैरिफ पर बढ़ती चिंताओं के बीच PM Narendra Modi ने कहा कि भारत की अगली बड़ी प्राथमिकता टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बढ़ाना होना चाहिए. बेंगलुरु में एक नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, भारतीय टेक कंपनियों ने पूरी दुनिया के लिए सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट्स डेवलप कर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, लेकिन अब समय आ गया है कि भारत अपनी जरूरतों को प्राथमिकता दे. भारत को नए प्रोडक्ट्स के विकास में तेजी लानी चाहिए, खासकर जब सॉफ्टवेयर और ऐप्स का इस्तेमाल अब हर क्षेत्र में हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. प्रधानमंत्री ने उभरते क्षेत्रों में आगे रहने और देश के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को मजबूत करने के प्रयासों का भी आह्वान किया है. उन्होंने भारतीय कंपनियों से ऐसे स्वदेशी प्रोडक्ट बनाने को कहा है जो जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ स्टैंडर्ड को पूरा करते हों यानी क्वालिटी के मामले में नॉन-डिफेक्टिव हो और जो पर्यावरण पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव न डालें.

Operation Sindoor में दिखी टेक्नोलॉजी की पावर

भारतीय सीमाओं की सुरक्षा में स्वदेशी तकनीक के योगदान पर रोशनी डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता टेक्नोलॉजी के ‘पावर’ के कारण ही संभव हुई है. उन्होंने इस ऑरेशन में बेंगलुरु के तकनीकी योगदान की भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की भारत की क्षमता ने आतंकवादियों का बचाव करने आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने नए भारत के इस नए रूप को देखा है’. सरकार एआई पावर्ड थ्रेट डिटेक्शन में निवेश कर रही है जिससे कि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि डिजिटल क्रांति का लाभ हर नागरिक को मिले.

भारत के पास होगी मेड-इन-इंडिया चिप

Infosys के फाउंडर NR Narayana Murthy, को-फाउंडर S Gopalakrishnan, बायोकॉन फाउंडर किरण मजूमदार-शॉ और इंफोसिस सीईओ सलिल पारेख जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों की मौजूदगी में उद्घाटन समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और भारत एआई मिशन और सेमीकंडक्टर मिशन जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ वैश्विक एआई नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश के पास जल्द मेड-इन-इंडिया चिप होगी जिसमें बेंगलुरु की अहम भूमिका होगी. यही नहीं देश नई तकनीक के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और इस प्रगति का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि यह गरीबों की मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान से बढ़कर अब पांचवे स्थान पर पहुंच गई है और टॉप तीन में शामिल होने की राह पर है.

Loving Newspoint? Download the app now