High Court Transferred Assistant Engineer : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की एक महिला की 10 किलोमीटर दूर तबादला हुआ तो वो हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गई। उसे उम्मीद थी कि वो कोर्ट में केस जीत जाएगी और उसे मनचाही जगह पोस्टिंग मिल जाएगी। लेकिन महिला को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई और उसकी याचिका को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि महिला का तबादला ऐसी जगह किया जाए जहां पर उसने कभी सेवाएं न दी हो।
मामला मंडी जिले का है। जहां जल शक्ति विभाग की सहायक अभियंता अंजु देवी मंडी जिले के बग्गी में तैनात थी। उसका तबादल बग्गी से 10 किमी दूर तबादला सुंदरनगर हुआ था। उसकी जगह विनय कुमार को बग्गी ट्रांसफर किया गया था। लेकिन अंजू को ये मंजूर नहीं था और उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अंजु देवी ने कोर्ट से कहा कि बग्गी में उसकी पोस्टिंग को अभी दो साल ही हुए थे, ऐसे में उसका ट्रांसफर रद्द किया जाये।
High Court Transferred Assistant Engineer : हाईकोर्ट ने इन्हें फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी और साथ ही आदेश दिए कि उनका तबादला ऐसी जगह किया जाए, जहां पर उन्होंने कभी सेवाएं नहीं दी हो। हाईकोर्ट के आदेशों पर अब अंजू देवी का तबादला मंडी के सुंदरनगर के बग्गी से लगभग 300 किमी दूर किन्नौर के Reckong Peo कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि महिला अधिकारी को यूओ नोट के तहत पहले भी अपने मनपसंद स्टेशन पर तैनाती मिली है।
You may also like
अभिनेत्री कादंबरी जटवानी मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी अंजनेयुलु गिरफ्तार
IPL 2025:प्रसिद्ध कृष्षा ने KKR के खिलाफ भी गेंद से किया धमाल,पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर बरकरार
AC से हो रहा है सिरदर्द? जानें 5 आसान बचाव के तरीके!
Enjoy Free Netflix with These Budget Plans from Jio, Airtel, and Vi
शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप, ललितपुर में दर्ज हुआ केस, जानिए पूरा मामला