Next Story
Newszop

सना खान का दिमाग हुआ खराब, मौलवी से शादी के बाद दिए 8 विवादित बयान, हलाल मीट खाओ, बुर्का पहनो' ⤙

Send Push

Sana Khan : बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अदाकारा सना खान (Sana Khan) ने आज ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि अदाकारा ने बिग बॉस 6 में भी हिस्सा लिया था और उस दौरान उन्होंने खूब नाम भी कमाया था। सना खान काफी समय पहले ही शोबिज और एक्टिंग की दुनिया छोड़ चुकी हैं।

वह पूरी तरह से आध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं। लेकिन अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में आ जाती हैं।

Sana Khan ने 2020 में छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री image

आपको बता दें कि सना खान (Sana Khan) ने साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और धर्म को आगे रखकर शादी करने का फैसला किया था। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर तो अपनी पोस्ट करती रहती है। इसके साथ ही सना खान अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहती है। उनके बयान दर्शकों को गुस्से से भर देते है।

सना ने कपड़ों को लेकर दिया था विवादित बयान image

कुछ समय पहले सना खान (Sana Khan) रुबीना दिलाइक के पॉडकास्ट में नजर आई थीं। जहां उन्होंने लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने और पतियों द्वारा उन्हें पहनने देने पर अपना रिएक्शन दिया था। रुबीना दिलाइक से बातचीत के दौरान सना खान ने उन पतियों के बारे में बात की जो अपनी पत्नियों को छोटे कपड़े पहनाते हैं और इस पर गर्व महसूस करते हैं।

सना (Sana Khan) ने कहा, “आप कहते हैं कि मेरी पत्नी बहुत हॉट लगती है। आपका दोस्त भी कहता है कि वह बहुत हॉट लगती है और आपको इस पर गर्व है?

बॉलीवुड इंडस्ट्री को बताया था शैतान का घर image

सना खान (Sana Khan) ने बॉलीवुड को ‘शैतान’ इंडस्ट्री बताया, जबकि वह खुद इसका हिस्सा रही हैं और उन्होंने खूब फिल्में की हैं। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सना ने इसे ‘शैतान का घर’ बताया था। इस बयान पर उनके खिअलाफ़ काफी विवाद भी हुआ था।

इतना ही नहीं वह बच्चे पैदा करने के बयान को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही थी। इसके चलते भी उनका काफी विवाद हुआ था। इतना ही नहीं उनको इसके लिए काफी ट्रोल किया गया था।

बच्चे पैदा करने और जन्मदिन को लेकर दिया बयान image

सना खान (Sana Khan) पहली बार माँ बनीं तो उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इच्छा जताई थी कि उन्हें एक बड़ा परिवार चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘पहले के समय में लोग 12-12 बच्चे पैदा करते थे। मैं भी 5-10 बच्चे पैदा करना चाहूँगी।’

सना खान ने एक बार जन्मदिन मनाने पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने (Sana Khan) कहा था कि जन्मदिन मनाना धार्मिक शिक्षाओं के खिलाफ़ है और यह एक ‘शैतानी प्रथा’ है। उनकी टिप्पणियों ने कई लोगों को नाराज़ कर दिया था।

इसके साथ हलाल मीट को लेकर भी हुई ट्रोल image

इतना ही नहीं सना खान (Sana Khan) ने एक रेस्टोरेंट में बैठकर भी विवादित बयान दिया था। वह होटल के स्टाफ से हलाल मीट को लेकर सवाल करती नजर आई थी। पूर्व अभिनेत्री सना खान (Sana Khan) होटल के स्टाफ से सवाल करती नजर आ रही हैं।

सना कहती हैं क्या यहां नॉनवेज हलाल है? स्टाफ मेंबर कहता है। हां, हां यह हलाल है। फिर सना पूछती हैं, क्या आपका मतलब है कि पका हुआ हलाल है। मतलब अल्लाह के नाम पर ही कट करें। मैं उलझन में रहती हूँ। इसलिए मैं सिर्फ़ शाकाहारी खाना खाता हूँ। मुझे बहुत डर लगता है।

Loving Newspoint? Download the app now