महिंद्रा ने अपनी पूरी SUV लाइनअप पर ₹2.56 लाख तक के फायदे घोषित किए हैं. साथ ही फेस्टिव ऑफर देने का भी ऐलान कर दिया है. यह दामों में कटौती जीएसटी सुधार का नतीजा है. अब कंपनी की SUV पर 40% जीएसटी स्लैब लगेगा, लेकिन XUV 3XO, बोलेरो और बोलेरो नियो पर सिर्फ 18% स्लैब लागू होगा. आइए देखें हर मॉडल पर कितनी कटौती हुई है.
महिंद्रा XUV700XUV700 पर नए जीएसटी नियमों के तहत ₹1.43 लाख की कटौती हुई है. इसके साथ कंपनी ₹81,000 तक के अतिरिक्त फायदे दे रही है. कुल फायदा ₹2.24 लाख का है. अब XUV700 की कीमत ₹13.19 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
महिंद्रा थार रॉक्सथार रॉक्स पर जीएसटी 2.0 से ₹1.33 लाख की कटौती हुई है और कंपनी ₹20,000 तक का अतिरिक्त ऑफर दे रही है. अब थार रॉक्स की कीमत ₹12.25 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-Nस्कॉर्पियो-एन पर ₹1.45 लाख की कटौती हुई है. इसके साथ ₹71,000 का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस तरह कुल फायदा ₹2.15 लाख तक है. अब स्कॉर्पियो-N की शुरुआती कीमत ₹13.20 लाख (एक्स-शोरूम) है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिकस्कॉर्पियो क्लासिक पर ₹1.01 लाख की कटौती हुई है और कंपनी ₹95,000 तक के अतिरिक्त फायदे भी दे रही है. यानी कुल फायदा ₹1.96 लाख का है. अब इसकी कीमत ₹12.98 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
महिंद्रा थारथार 3-डोर पर ₹1.35 लाख की कटौती हुई है और ₹20,000 तक के अतिरिक्त फायदे भी दिए जा रहे हैं. यानी कुल फायदा ₹1.55 लाख का है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹10.32 लाख (एक्स-शोरूम) है.
महिंद्रा XUV 3XOXUV 3XO पर ₹1.56 लाख की कटौती हुई है और कंपनी ₹90,000 तक के अतिरिक्त फायदे दे रही है. यानी कुल फायदा ₹2.46 लाख का है. अब XUV 3XO की कीमत ₹7.28 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियोबोलेरो और बोलेरो नियो पर ₹1.27 लाख की कटौती हुई है और ₹1.29 लाख तक के अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं. यानी कुल फायदा ₹2.56 लाख तक है. अब इनकी शुरुआती कीमत ₹8.79 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
You may also like
पीओके में बगावत के सुर तेज, महंगाई और राजनीतिक असंतोष के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का लॉजिस्टिक प्रोवाइडर गिरफ्तार
शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का 13 साल पुराना पोस्ट वायरल, जानें इसके पीछे की कहानी
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता` है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
हर्षित राणा के सिलेक्शन पर भड़का भारतीय दिग्गज, कहा- गंभीर की हां में हां मिलाएं और सिलेक्ट हो जाएं