शिमला. हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने अब राज्य सचिवालय में अब कामकाज को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है. मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे तक कार्यालय पहुंचें और समय पर हाजिरी दर्ज करें. मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक के दौरान दिए. उन्होंने कहा कि सचिवालय में अनुशासन और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध उपस्थिति जरूरी है.इसके साथ ही, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो इन घोषणाओं की प्रगति पर नजर रखेंगे.
मीटिंग में सीएम सुक्खू मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्य सचिव और प्रधान आईटी सलाहकार हर 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे, ताकि योजनाओं और घोषणाओं की स्थिति की नियमित समीक्षा की जा सके.
वहीं, जयराम की अनुराग और कंगना पर बयानबाजी पर मीटिंग के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा मैं तो काफी समय से कह रहा हूं कि बीजेपी 5 गुटों में बंटी हुई पार्टी है. जय राम ठाकुर का दर्द छलक कर सामने आ गया है और अनुराग ठाकुर के समर्थन में नारे लग रहे थे. जेपी नड्डा, रमेश धवाला, राजीव बिंदल, हर्ष महाजन एंड कंपनी गुट है और बीजेपी गुटों की राजनीति के फंसी हुई है.
सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं है. बीजेपी सच्चाई पता करने के बजाए शोर मचाने का काम करती है. कभी बिमल नेगी का केस लेकर आते हैं तो कभी टॉयलेट टैक्स की बात करते हैं. कभी मेरे विदेश दौरे की बात लेकर आते हैं. सीएम ने कहा कि मेरे कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं को भेज कर मेरे खिलाफ नारे लगवाते हैं. मेरी छवि को बदनाम करने के लिए एक सुनियोजित योजना के तहत काम कर रही है औऱ इसके लिए बालूगंज में एक स्पेशल सेल खोला गया है. हम इससे घबराने वाले नहीं हैं.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 13 अक्तूबर को रिज पर मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की मूर्ति का अनावरण होगा. इसमें कौन कौन केंद्रीय नेता शामिल होंगे. इसकी अब तक ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका