हरियाणा के पानीपत से एक हैरान कर देने वाला सामने सामने आया है. यहां एक प्रेमी युवक ने नाबालिक लड़की को निकाह झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं उसने लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला प्रदार्थ मिलाकर पिलाया और यूपी में अपने घर ले गया. घर में उसने लड़की को आठ महीने तक बंधक बनाए रखा और इस दौरान उसे देह व्यपार में धकेल दिया.
इसी बीच लड़की गर्भवती भी हुई. हालांकि घर में ही लड़की का गर्भपात करा दिया गया. फिर लड़की ने जब धमकी दी कि वो पुलिस से शिकायत कर देगी तो उसे मारने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर ले जया गया. वहां कुछ लोगों के आ जाने के बाद लड़की को वापस घर लाया गया. एक दिन लड़की को चोरी से प्रेमी का फोन मिल गया. फिर उसने अपने साथ हुए सारे अत्याचारों की कहानी अपने मां को सुनाई.
आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्जइसके बाद लड़की के परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और उसको छुड़ाया. पिहलाल पीड़ित लड़की की शिकायत पर सेक्टर-29 थाने में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. प्रेमी युवक और मामले के मुख्य आरोपी का नाम सलमान है. पीड़िता किशनपुरा चौकी इलाके की एक कॉलोनी की निवासी है.
पाड़िता ने पुलिस को बताया कि वो सात बहनों में सबसे छोटी है. सलामान से वो एक साल पहले मिली थी. वो पानीपत में काम करता था. परिवार वाले जब नहीं होते थे तो वो घर आता था. निकाह का झांसा देकर उसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब वो गर्भवती हुई तो सलमान ने उससे कहा कि वो घर वालों को इस बारे में न बताए. उसने कहा कि वो खुद उसके परिवार वालों से बात करेगा.
जान से मारने की दी धमकीपीड़िता ने बताया कि 23 दिसंबर को पिछले साल सलमान ने उसको कार में बिठाया और कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी. कोल्ड ड्रिंक पीकर वो बेहोश हो गई. जब वो होश में आई उस समय यूपी के नाजीबाबाद के एक होटल में थी. वहां सलमान के हाथ में पिस्तौल थी. सलमान ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से ये कहा कि वो बिना मर्जी के यहां आई तो उसे मार डालेगा.
नाबालिग ने बताया कि सलमान उसे फिर दूसरे होटल में ले गया. वहां उसने होटल वालों से उसके साथ गलत काम करने की बात की, लेकिन होटल वालों ने नाबालिग कहकर मना कर दिया. सलमान को जब कहीं पैसे नहीं मिले तो वो उसको जलालाबाद अपने घर ले गया. वहां उसकी मां-पिता, भाई, तीन बहनें और जीजा था. वहां उसे कमरे में बंद कर दिया गया, फिर रोज लोग उसके साथ गलत काम करने के लिए भेजे गए.
विरोध करने पर पीटा गयालड़की ने बताया कि कई बार तो तीन-तीन लोगों को उसके साथ गलत काम करने के लिए भेजा गया. विरोध करने पर पीटा गया. उससे कहा गया कि सलमान उसे देह व्यापाक कराने के लिए लाया है. साथ ही पैसा कमाने के लिए उसकी शादी किसी बड़े उम्र के व्यक्ति से करा दी जाएगी.
पिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा-6 और बीनएस की अन्य धाराओं के तहत सलमान, उसके माता-पिता, तीनों बहनों और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
22 साल की खूबसूरत मुस्लिम लड़की को 50ˈ साल के आदमी से हुआ प्यार घर आया था लाइट्स और पंखे सुधारने
अजमेर फोटो ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को मिली हाईकोर्ट से राहत, जेल से आए बाहर
हरियाणा में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी, पूर्व सीएम के पोते का नाम शामिल
VIDEO: Rabada और Tim David की इस मजेदार भिड़ंत को देख आपको अपनी हंसी रोक पाना हो जाए मुश्किल
एक हफ्ते में 5 किलो वजन बढ़ाने का देसी नुस्खा, आजमाएं और देखें कमाल!