उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह भर्ती एक प्राइवेट संस्था द्वारा की जा रही है. इसमें ड्राइवर (पायलट) और ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) के पदों के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.
ईएमटी में आवेदन की आखिरी तारीख 24 से 25 सितंबर तक है. वहीं एंबुलेंस ड्राइवर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 और 27 सितंबर है.
इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के लिए योग्यता
इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट (बायोलॉजी, BZC) या किसी भी विषय में स्नातक/एमएससी/बीएससी/एमटीएम/पीजीटी/बीई/बीटेक पास की डिग्री होनी चाहिए.
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21-35 साल होनी चाहिए. इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 से 25 सितंबर तक है. इस भर्ती में 2 से 3 साल के अनुभव वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी.
एंबुलेंस ड्राइवर के लिए योग्यता
एंबुलेंस ड्राइवर के उम्मीदवार के पास न्यूनतम 8वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी/एचएमवी/कमर्शियल/एचएवी) अनिवार्य तौर पर मांगी गई है. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21-35 साल होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदक के पास 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए. एंबुलेंस ड्राइवर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 26 और 27 सितंबर रखी गई है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने सभी मूल शैक्षिक और अन्य आवश्यक दस्तावेजों (जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड) की फोटोकॉपी के साथ निर्धारित तारीख पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिए गए पते पर सीधे पहुंच सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया पी.ए.सी. मैदान, गेट नंबर 5, फतेहपुर, यूपी में आयोजित की जाएगी
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के` पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
₹550 का टारगेट लेवल छू पाएगा Swiggy Share? ब्रोकरेज Nomura ने दिया जवाब, जान लीजिए
आयुर्वेद अब सिर्फ मानव के लिए नहीं, पशुओं के लिए भी: आईटीआरए निदेशक डॉ. तनुजा निसरी
दुनिया की इस अदालत में किसी इंसान पर नहीं भगवान के खिलाफ चलता है केस, जानवर देने आते है गवाही
ACB की सख्ती के बाद राजस्थान में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 30,000 की मोटी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ASI