Himachali Khabar
चौपटा क्षेत्र के गांव रूपाना खुर्द व लुदेसर गांव के खेतों में आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से करीबन 300 एकड़ में गेहूं जल गई। गांव रूपाना खुर्द में किसान मदन रूहिल की 30 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
पहले नरमा की अच्छी फसल नहीं हुई
गांव निवासी मदनलाल ने बताया कि 70 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 30 एकड़ जमीन पर गेहूं की बिजाई की थी। खेती से ही घर का गुजरा चल रहा है। जल्द ही फसल निकलने की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार रात्रि के समय में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। अब फसल जलकर राख हो गई। ऐसे में घर का गुजरा कैसा होगा, समझ में नहीं आ रहा है।
ि
लाखों रुपये का हुआ नुकसान
इससे करीबन 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। फसल जलने से किसानों को आर्थक तौर पर काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों की फसल जली है अधिकतर किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं की बिजाई की हुई थी। आग किस कारण लगी, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
— धरे रह गये किसानों के अरमान
गांव रूपाना व लुदेसर में जिन किसानों की फसल जली। किसानों ने बताया कि जिन किसानों की फसल जली है। उनमें अधिकतर किसानों ने ठेके पर लेकर गेहूं की बिजाई की हुई थी। गांव में 60 से 70 हजार रुपये प्रति ठेके पर एक साल के लिए ली हुई थी। अब खड़ी फसल किसानों की जल गई है। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि अभी स्कूलों में बच्चों के दाखिला का समय चल रहा है। ऐसे में फसल जल गई है। अब फीस कहां से भरे।
—इन किसानों की जली फसल
आग लगने से गेहूं की किसान मदनलाल रूहिल की 30 एकड़, ओमप्रकाश की 5 एकड़, राय साहब की 5 एकड़, लीलूराम की 7 एकड़, हरिराम की 2 एकड़, रामस्वरूप की 5 एकड़, राजेश कुमार साढ़े तीन एकड़, साहब राम की दस एकड, कृष्ण कुमार की 7 एकड़, बलजीत की दस एकड़, रणवीर सिंह की 7 एकड़ फसल जली। इसी के साथ ब्रजलाल, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार सहित अनेक किसानों की फसल जलकर राख हो गई।
किसानों ने की बैठक, किसान नेता भी पहुंचे
गांव रूपाना खुर्द के पंचायत घर में किसानों की फसल जलने पर ग्रामीण एकत्रित हुए। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष बैनीवाल ने किसानों की फसल जलने पर दुख व्यक्तकरते हुए कहा कि किसानों की फसल जलने से काफी नुकसान हुआ है। इसके लिए जिला उपायुक्तसे मिलकर मुआवजा की मांग की जाएगी। इसी बीच किसान नेता प्रकाश ममेरा, जगदीश बैनीवाल ने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। अगर किसानों को जल्द ही मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।
You may also like
मां-बेटे की गैरमौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर…शर्मसार कर देगी घटना ⑅
भोपालः लाइव कॉन्सर्ट में प्रसिद्ध गायिका रेखा भारद्वाज ने दी प्रस्तुति
इंदौर में अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में उमड़ी भीड़, जमकर झूमे फैंस
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर एलएसजी ने आरआर को दो रन से हराया
भाजपा नेता नवनीत राणा ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग