पश्चिम बंगाल में एक और मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप की वारदात सामने आई. इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो अन्य युवकों पर भी घटना में शामिल होने का शक है. उनकी पहचान की जा रही है. घटना कोलकाता से 170 किमी दूर दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने हुई.
पीड़ित छात्रा ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है. यहां MBBS सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. गैंगरेप की इस वारदात से दुर्गापुर समेत पूरे पश्चिम बंगाल में रोष व्याप्त है.
पुलिस के मुताबिक छात्रा शुक्रवार रात 8-9 बजे के बीच अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी. उस वक्त कैंपस गेट पर 3 युवक खडे़ थे. उन्होंने पहले लड़की का मोबाइल छीना. फिर बाल पकड़कर कैंपस गेट के सामने जंगल में घसीटकर ले गए, जहां गैंगरेप किया. इस दौरान लड़की का दोस्त भाग गया. उसने पुलिस को घटना की खबर दी. पीड़ित फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज जारी है.
पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने इस घटना में लड़की के दोस्त और उसके साथियों के शामिल होने का आरोप लगाया डिप्टी मजिस्ट्रेट और एसडीओ दुर्गापुर, रंजना रॉय ने दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज गैंगरेप मामले की पीड़िता से मिलने के बाद कहा कि उसकी हालत स्थिर है और उसकी मां उसके साथ है. रॉय ने कहा कि पीड़िता को पूरा सहयोग मिल रहा है और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
‘फोन वापस करने के लिए पैसे मांगे’
छात्रा कॉलेज से रात करीब 8:30 से 9 बजे बाहर गई थी. रात करीब 10 बजे वापस लौटते समय गैंगरेप की घटना हुई. छात्रा के माता-पिता को देर रात मामले की जानकारी दी गई. वे फिर दुर्गापुर पहुंचे और न्यू टाउनशिप थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि जब तीन लोगों ने उसका रास्ता रोका, तो उसका दोस्त उसे अकेला छोड़कर चला गया. फिर आरोपियों ने उसका फोन छीन लिया और उसे जंगल में ले गए, जहां तीनों ने उसके साथ रेप किया.
आरोपियों ने दी गैंगरेप के बाद धमकी
आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर छात्रा को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. फिर उसका मोबाइल फोन वापस करने के लिए पैसे भी मांगे. पुलिस ने बताया कि उन्होंने पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कल रात पीड़ित की दोस्त से भी पूछताछ की गई है. CCTV फुटेज की जांच कर रहे हैं. सबूत इकट्ठा करने के लिए एक फोरेंसिक टीम घटनास्थल का दौरा करेगी. मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है.
बेटी की हालत देख छलका दर्द
शनिवार को पीड़िता के पिता ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा- मैंने अपनी बेटी को डॉक्टरी पढ़ने के लिए दुर्गापुर भेजा था. उसके साथ इस तरह का जघन्य कृत्य होगा, यह मैंने कभी नहीं सोचा था. वर्तमान हालात को देखते हुए मैं अपनी बेटी को अब यहां आगे नहीं पढ़ाऊंगा.
You may also like
संवैधानिक सुरक्षा उपायों ने सुरक्षा, सम्मान और समान अवसर सुनिश्चित किएः बीआर गवई
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह की तैयारियां पूरी, सोनिया व प्रियंका करेंगी शिरकत
35 साल की फिरंगी GF के प्यार में बावला हुआ तलाकशुदा क्रिकेटर, जैकेट पहन दिखाया सोफी ने स्वैग तो लगीं नंबर- 1
बोतल, चखना और ग्लास... हेडमास्टर साहब ने दोस्तों के साथ स्कूल में सजाई महफिल, खूब जलाई बीड़ी
भारत के वो 6 मुस्लिम उद्योगपति जिनकी कामयाबी` का डंका दुनियाभर में बज रहा है जानिए कौन हैं ये सितारे