Next Story
Newszop

UP में मेड की घिनौनी हरकत, टॉयलेट कर बर्तनों पर डाला, घर के मालिक ने पुलिस में की शिकायत

Send Push

बिजनौर के नगीना कस्बे से एक बेहद हैरान परेशान कर देने वाली खबर है. यहां नगर के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घिनौनी हरकत करते हुए कैद हुई है. सीसीटीवी में कैप्चर वीडियो में पहले घर का काम करने आयी महिला गिलास उठाकर उसमें पेशाब करती है. फिर वही पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती नजर आ रही है.

सीसीटीवी में कैद हाउस मेड की इस हरकत से पूरा घर सदमे की स्थिति में है. घर के मालिक ने बदनामी के डर से अपना नाम नहीं बताने की गुजारिश करते हुए नगीना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने कारवाई करते हुए ये घिनौना कृत्य करके भरोसा तोड़ने वाली उक्त महिला को शांति भंग करने की धारा 151 में चालान कर एसडीएम नगीना के यहां पेश किया.

व्यापारी और उसका परिवार आहत

उक्त व्यापारी और उसका परिवार पिछले दस साल से घर का काम करने वाली हाउस मेड की इस घिनौनी हरकत से काफी आहत है. व्यापारी की पत्नी का कहना है कि हम पुलिस कम्पलेंट करते हुए भी डर रहे हैं कि कहीं मेड उल्टे मेरे पति को छेड़छाड़ या रेप के झूठे केस में फंसा न दे. दस साल से वो घर का सब काम कर रही थी, लेकिन उसने हमारे भरोसे का ही कत्ल कर दिया.

नगीना के पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार तोमर ने बताया चूकिं मामला बहुत गंभीर है और व्यापारी ने भी जग हंसायी और बदनामी की आशंका जताते हुए अपना नाम पता गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की गुजारिश की है, इसलिए उक्त महिला का चालान किया गया है. महिला ने भी पुलिस के सामने अपनी गलती भी स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुकी है.

5-6 महीने से मेड के व्यवहार में परिवर्तन

वहीं घर मालिक ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त के साथ बताया कि मेड दस साल से काम कर रही थी, पिछले पांच छह महीने से उसके व्यवहार में परिवर्तन दिखाई दिया तो किचन में सीसीटीवी लगवा दिया. इसके बाद दो दिन में ही उसकी हरकत देखने को मिल गयी. मेरी पत्नी पूजा करके आयी और बच्चों के साथ कैमरा चलाकर रिकार्डिंग देखी तो सब दंग रह गये. किस पर विश्वास करें और किस पर न करें, अब तो यह सोचकर भी घबराहट होती है.

Loving Newspoint? Download the app now