एक आम इंसान के लिए लोन लेना काफी बड़ी बात होती है. जब इंसान के पास ज्यादा पैसे नहीं होते तब अपना काम करने के लिए वो बैंक से लोन लेता है. बैंक भी सारी डिटेल्स चेक करने के बाद, जिसे लोन चाहिए उसका बैकग्राउंड देखने के बाद लोन दे देता है. इसके बदले सामने वाला इंसान इंट्रेस्ट रेट चुकाता है. हालांकि, लोन लेने का प्रोसीजर कई दौर से गुजरता है. बैंक इस बात को कंफर्म करता है कि उसके साथ धोखा तो नहीं हो रहा? कहीं सामने वाला शख्स पैसे लेकर भाग तो नहीं जाएगा?
1 लाख के लोन के लिए भी लोगों को काफी डिटेल्स बैंक के साथ शेयर करनी पड़ती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड बेहद आसनाई से कर लिया. इस शख्स ने बैंक से 21 अरब का लोन लिया. इस लोन को लेने की वजह जो शख्स ने बैंक को बताई वो और भी हैरान करने वाली है. दरअसल, इस शख्स ने बैंक को बताया था कि वो एयरपोर्ट बना रहा है. जी हां, एयरपोर्ट बनाने के नाम पर शख्स ने बैंक से इतनी बड़ी रकम लोन पर उठा ली. लेकिन ना तो कोई एयरपोर्ट बन रहा था ना उसका बनाने का इरादा था. ये तो फ्रॉड का एक तरीका था.
बैंक में काम करता था फ्रॉड
एम्मानुएल नवुड नाम का ये शख्स पहले नाइजीरिया के यूनियन बैंक में डायरेक्टर था. लेकिन उसने अपने बैंक एक्सपीरियंस से फ्रॉड करने का फैसला किया. उसने ब्राजील के एक बैंक डायरेक्टर नेलसन सकागुची को कॉल कर एयरपोर्ट बनाने के नाम पर 21 अरब का लोन ले लिया. सबसे हैरानी की बात ये है कि ब्राजील के बैंक ने बिना किसी चेकिंग के सिर्फ एक ही कॉल पर इतनी बड़ी रकम दे भी दी.
किसी ने नहीं किया चेक
एम्मानुएल नवुड ने बैंक से इतने पैसे लोन पर ले लिए. लेकिन किसी बैंक अधिकारी ने जाकर एयरपोर्ट बनने की बता चेक नहीं की. 1997 में जब बैंक अपने बहीखाते की जांच कर रहा था, तब उसे थोड़ा शक हुआ. जैसे ही इसकी जांच की गई, बैंक के होश उड़ गए. इस मामले को कोर्ट में लेकर बैंक चला गया, जहां एम्मानुएल नवुड पर फ्रॉड का केस किया गया. जांच के बाद उसे दोषी करार दिया गया. इसके बाद उसे 25 साल जेल की सजा सुनाई गई. हालांकि, 2006 में उसे रिहा कर दिया गया. तब से इस तरह के स्कैम को 419 स्कैम के नाम से जाना जाने लगा है. एम्मानुएल नवुड द्वारा किये गए स्कैम को दुनिया के सबसे बड़े फ्रॉड्स में गिना जाता है.
You may also like
अमेरिका-पाकिस्तान गाते रह जाएंगे गाना, भारत को मिला ऐसा विशाल खजाना
ICSI CS December 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया, डेडलाइन और जरूरी दस्तावेज
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच।ˈ बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
स्कूलों-पैरंट्स के बीच असमंजस के लिए शिक्षा विभाग जिम्मेदारः दिल्ली हाई कोर्ट
हरितालिका तीज 2025: इन प्यार भरे संदेशों से जीतें अपने 'उनके' दिल, भेजें ये खूबसूरत Wishes, Quotes और Status