Next Story
Newszop

OnePlus Pad 3 की सेल कब होगी शुरू? कैसा होगा दुनिया का सबसे तेज टैबलेट

Send Push

अगर आप नया टैबलेट खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. OnePlus Pad 3 की सेल भारत में जल्द शुरू होने वाली है. कंपनी ने ये टैबलेट जून 2025 में भारत में OnePlus 13s के साथ लॉन्च किया था. अब ये कुछ ही दिनों में खरीदने के लिए मार्केट में अवेलेबल हो जाएगा.

वनप्लस ने ऑफिशियली ये खुलासा कर दिया है कि OnePlus Pad 3 की पहली सेल 5 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. इसे आप OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट, Flipkart और Amazon से खरीद सकेंगे.

दो वेरिएंट में आएगा टैबलेट

ये टैबलेट दो वेरिएंट में आएगा जिसमें पहला 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं. कलर ऑप्शन की बात करें तो ये Frosted Silver और Storm Blue कलर में आएगा. फिलहाल कंपनी ने भारत में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.

OnePlus Pad 3 की बड़ी खासियतें
  • डिस्प्ले: OnePlus Pad 3 में आपको 13.2 इंच की बड़ी 3.4K LCD डिस्प्ले, 144Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और TUV Rheinland आई केयर 4.0 सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगी.
  • परफॉर्मेंस: पैड 3 में नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Adreno 830 GPU देखने को मिलेगा.
  • रैम और स्टोरेज: 16GB तक LPDDR5T RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा.
  • कैमरा: अगर आपको फोटो-वीडियोग्राफी करना पसंद है तो आपको इसमें 13MP रियर कैमरा मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
बैटरी और चार्जिंग

टैबलेट में कंपनी ने 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है. जिसके जरिए टैबलेट सिर्फ 92 मिनट में 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. एक बार चार्ज करने पर टैब 72 दिन तक स्टैंडबाय में चल सकता है.

OnePlus Pad 3 हाई-परफॉर्मेंस, बड़े डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी वाला टैबलेट होगा. ये खासकर मल्टीटास्किंग और स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now