आगरा। आगरा के पिनाहट में किसान ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।आगरा के पिनाहट में एक किसान ने बेरहमी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो लाश के पास बैठ गया। घर के अन्य सदस्य जब आए, तो घटना की जानकारी हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव झोरियां में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि पति और पत्नी दोनों ही खेत से बाजरे की फसल काटकर घर पहुंचे थे। अचानक दोनों के बीच न जाने क्या हुआ कि विवाद हो गया। इस दौरान पति ने सब्जी काटने वाले हसिये से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद वो लाश के पास ही बैठ गया।
परिवार के अन्य लोग जब घर पर आए, तो महिला की खून से सनी लाश देख होश उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पति को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी पति मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज भी चल रहा है।
You may also like
बलरामपुर : सरई पत्तों से दोना-पत्तल बनाकर प्लास्टिक को मात, संवार रहीं आजीविका
Shadashtak Yog 2025: दशहरे के बाद शनि ग्रह बना रहे हैं शुभ संयोग, जानिए किन तीन राशियों को मिलेगा अपार धन और सफलता ?
भारत का सबसे अनोखा शिव मंदिर, जिसकी सुरक्षा में कई सालों से बैठा है मेंढक, कई बार बदल चुका है शिवलिंग का रंग!
'इंडिया हमारे बाप थे और रहेंगे....' पाकिस्तान टीम की हार पर फूटा फैन का गुस्सा खिलाड़ियों को दी गालियां, इंडियन फैन्स में जमकर वायरल हो रहा VIDEO
पुणे में गुंडागर्दी की हद पार! सड़क पर खुलेआम युवती की पिटाई करता दिखा युवक, VIDEO वायरल होते ही मचा हड़कंप