लखीसराय: जिले से एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें साली को छेड़ने की कीमत एक जीजा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला मेदनीचौकी थाना क्षेत्र का है। जहां चार दिन पहले खावा चंद्र टोला निवासी तनिक महतो के पुत्र छट्ठू महतों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। परिजन द्वारा किये गए आवेदन के बाद पुलिस ने मामले का जांच शुरू कर दिया। जब खुलासा हुआ तो सभी दंग रह गए।
साली से छेड़खानी पड़ी भारी
साली को छेड़ते देख साढू ने ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि सुलेन्द्र सिंह उर्फ सुलेन्द्र बिंद तथा छट्ठू महतों दोनों साढू भाई है। जहां छट्ठू महतों साली ललिता देवी से अक्सर अश्लील हरकत करते आ रहा था। ये उसके साढू सुलेन्द्र सिंह उर्फ सुलेन्द्र बिंद को नागवार गुजर रहा था। और वह मौके की ताक में था। सोमवार को बगीचे में पत्नी के साथ साढू छट्ठू महतों पर जैसे ही नज़र पड़ी आगबबूला हो गया। फिर क्या लोहे के दाबिल से गला काटकर मौत की नींद सुला दिया। और पति पत्नी आराम से घर लौट गए। मानो उसे कुछ पता ही न हो।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक छट्ठू महतों की पत्नी अंजली देवी द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को मिली टूटी चूड़ियों ने पुलिस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि घटना के दौरान स्थल पर किसी महिला की माजूदगी जरूर थी। पुलिस इस दिशा में पूछताछ, डॉग स्क्वायड के साथ हर बिंदु पर जांच कर ही रही थी कि मृतक का साढू सुलेन्द्र सिंह उर्फ सुलेन्द्र बिंद तथा साली ललित गांव से फ़रार हो गए। पुलिस को भी समझते देर नहीं लगी। जहां वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने डीआईयू की मदद से मृतक की साली ललिता देवी और साढू सुलेन्द्र सिंह उर्फ सुलेन्द्र बिंद को छापेमारी कर दिल्ली भागने के दौरान बरौनी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
14 की उम्र में लिखी किताब, 18 में ग्रैंड मास्टर, अब अचानक 29 की उम्र में निधन, स्पोर्ट्स वर्ल्ड शोक में डूबा
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर` भगाने वाले कमाल के फायदे जानें
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड, कौन सी ट्रेडिंग स्ट्रैटीजी अपनाएं, देखें निफ्टी के लेवल
job news 2025: हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, कर सकते हैं आप भी आवेदन
असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, कहा- आपको योगदान को सदैव याद रखा जाएगा