अगली ख़बर
Newszop

पूजा थाली से युवक ने उड़ाए नोट, सिक्योरिटी गार्ड ने देखा लेकिन कर दिया इग्नोर? Video से घूम गया दिमाग

Send Push


Salon Theft Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो युवक एक हेयर सैलून के रिसेप्शन पर आते हैं. इनमें से एक युवक रिसेप्शनिस्ट को किसी बहाने से व्यस्त कर देता है और दूसरा मौका पाकर पूजा की थाली में रखे पैसों को झट से जेब में डाल लेता है. पूरी वारदात महज कुछ सेकंड में हो जाती है.

कब और कहां कैद हुई घटना?
यह घटना 18 सितंबर, दोपहर 3:51 बजे की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिखता है कि उस वक्त सैलून लगभग खाली था. रिसेप्शनिस्ट थोड़ी देर के लिए अपना फोन देखने लगती है और इसी दौरान धारीदार टी-शर्ट पहना युवक चोरी को अंजाम देता है. हैरानी की बात यह रही कि उस समय पास ही एक सिक्योरिटी गार्ड भी खड़ा था. वीडियो में देखा गया कि सिक्योरिटी गार्ड कुछ ही कदम पीछे खड़ा था. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शायद गार्ड को शक भी हो गया था लेकिन उसकी स्थिति ऐसी रही कि वह तुरंत कुछ नहीं कर पाया. आखिर में दोनों युवक आराम से सैलून से बाहर निकल जाते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें