लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सरकारी लोकबंधु अस्पताल में रात 10 बजे के करीब भीषण आग लग गई। आग अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लगी, जहां बच्चों का NICU है। साथ ही महिलाओं की भी यूनिट है। इस फ्लोर पर 50-55 के करीब मरीज भर्ती थे। वहीं पूरे अस्पताल में करीब 200 पेशेंट एडमिट थे। ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हो गई। सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे ब्रजेश पाठकआग लगने की वजह से पूरा अस्पताल धुएं से भर गया। करीब 200 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ, डीसीपी ईस्ट समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे। सीएम योगी ने भी मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए।
जान पर खेलकर मरीजों को बचाने लगेआग लगने की वजह से अस्पताल की बिजली कट गई और ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई। इससे आईसीयू में भर्ती 61 वर्षीय मरीज राजकुमार प्रजापति की मौत हो गई। बच्चों को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम शीशे तोड़कर अंदर दाखिल हुई। अपनी जान की परवाह किए बगैर अस्पताल का स्टाफ लोगों को बचाने में लगा रहा। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि बड़ा हादसा टल गया। सभी लोग किसी तरह बचाने के लिए भागे।
You may also like
पथरी से लेकर किडनी तक के रोगों का रामबाण है ये इलाज! महीने में मात्र एक बार खा लो फिर देखो कमाल
बड़ी खबर LIVE: वक्फ संशोधन कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Aadhaar Not Needed for OYO Stay Anymore: New Digital Feature Enhances Guest Convenience
Diabetes: यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन
रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करुण नायर को मौका