Next Story
Newszop

XUV से Scorpio तक, महिंद्रा की गाड़ियां हुई जबरदस्त सस्ती, बचेंगे 2.56 लाख रुपए

Send Push

महिंद्रा ने त्योहारी सीजन के लिए डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ अपनी पूरी एसयूवी लाइनअप पर 2.56 लाख रुपए तक के बचत की घोषणा की है. कीमतों में ये कमी जीएसटी सुधार का परिणाम है, जिसके तहत अब कंपनी की एसयूवी पर 40 प्रतिशत टैक्स लगेगा, सिवाय XUV 3XO, बोलेरो और बोलेरो नियो के, जो 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आते हैं. चलिए आपको बताते हैं आप कौन से मॉडल पर कितने की बचत कर सकते हैं.

Mahindra Bolero/Bolero Neo

महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो पर अधिकतम 2.56 लाख तक का प्रॉफिट मिल रहा है. इसमें एक्स-शोरूम कीमत में 1.27 लाख की कमी और 1.29 लाख तक के ऑफर शामिल है. बोलेरो रेंज की शुरुआती कीमत अब 8.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम कीमत में 1.56 लाख रुपए की कटौती की गई है , जबकि वाहन निर्माता कंपनी इस सबकॉम्पैक्ट SUV पर 90,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट दे रही है. इस तरह कुल बेनिफिट 2.46 लाख रुपए तक हो जाता है. XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 7.28 लाख रुपए है.

Mahindra Thar

की कीमत में 1.35 लाख रुपए की कमी के साथ-साथ 20,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहे हैं. इस ऑफ-रोडर पर कुल 1.55 लाख रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं और अब इसकी कीमत 10.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Mahindra Scorpio Classic

नए जीएसटी नियमों के तहत की कीमत में 1.01 लाख रुपए की कटौती की गई है, जबकि महिंद्रा 95,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट दे रही है , जिससे कुल लाभ 1.96 लाख रुपए हो जाती है. स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती कीमत अब 12.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

Mahindra Scorpio-N

नए जीएसटी नियमों के तहत स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपए की कटौती की गई है. इसके अलावा, कंपनी इस त्योहारी सीजन में 71,000 रुपए की छूट भी दे रही है, जिससे कुल लाभ 2.15 लाख रुपए हो जाएगा. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन रेंज की शुरुआती कीमत अब 13.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.

Mahindra Thar Roxx

GST 2.0 के तहत Thar Roxx की कीमत में 1.33 लाख रुपए की कटौती के साथ-साथ 20,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहे हैं. Mahindra Thar Roxx की कीमत 12.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Mahindra XUV700

नए GST नियमों के तहत XUV700 की कीमत में 1.43 लाख की कटौती की गई है, साथ ही 81,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट भी मिल रहे हैं. जिससे कुल लाभ 2.24 लाख रुपए हो गए हैं. महिंद्रा XUV700 की कीमत अब 13.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Loving Newspoint? Download the app now