धनिये की चाय सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है और इस चाय के अंदर कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि शरीर के लिए उत्तम होते हैं। इसलिए आप अपनी डाइट में धनिये की चाय जरूर शामिल करें और रोज एक कप ये चाय पीया करें। धनिये की चाय बनाना बेहद ही सरल है और ये महज 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है। धनिये की चाय कैसे बनाए ये जानने से पहले आइए नजर डाल लेते हैं कि इस चाय को पीने से शरीर को कौन-कौन से लाभ मिलते हैं।
धनिये की चाय के फायदे –
इम्यून सिस्टम हो मजबूत
धनिये की चाय पीने से इम्यून सिस्टम पर अच्छा असर पड़ता है और ये मजबूत हो जाता है। इसलिए जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है, वो लोग इस चाय को जरूर पीएं। ये चाय पीने से शरीर अंदर से मजबूत बन जाएगा और रोगों से रक्षा होगी।
बाल झड़ना हो बंद
जिन लोगों के बाल अधिक झड़ रहे हैं, वो धनिये की चाय जरूर पीया करें। इस चाय को पीने से बालों को मजबूत मिलती है और ये गिरना बंद हो जाते हैं। इतना ही नहीं बाल लंबे भी हो जाते हैं। इसलिए लंबे पाने के लिए भी इस चाय का सेवन किया जा सकता है।
हार्मोनल संतुलित रहे
धनिये की चाय पीने से असंतुलन हार्मोनल बैलेंस हो जाती है। दरअसल महिलाओं के हार्मोनल कई बार असंतुलन हो जाते हैं। जिसके कारण उनकी सेहत पर असर पड़ता है और वजन बढ़ने लग जाता है। हालांकि अगर धनिये की चाय पी जाए तो हार्मोनल बैलेंस रहते हैं।
दर्द करे दूर
शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होने पर ये चाय पी लें। इस चाय को पीने से फौरन आराम मिल जाएगा और दर्द भाग जाएगी। इसके अलावा ये चाय पीने से शरीर में ऊर्जा भी आ जाती है। इसलिए कमजोरी या थकान होने पर भी आप ये चाय पी सकते हैं।
मासिक धर्म में न हो दर्द
जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पेट में अधिक दर्द होती है। वो धनिये की चाय पीकर देखें। ये चाय पीने से ये दर्द सही हो जाती है और शरीर को आराम भी मिलता है।
कैसे बनाएं धनिये की चाय
जैसे ही हमने आपको लेख की शुरूआत में ही बताया था की ये चाय बनाना बेहद ही सरल है। इस चाय को बनाने के लिए आपक दालचीनी, इलायची, अदरक, सौंफ, हरी चाय की पत्तियां, तुलसी के पत्ते, पुदीना और धनिये के बीज की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी लें और इस गर्म करने के लिए गैस पर रख दें। जब ये पानी गर्म हो जाए तो इसके अंदर दालचीनी, इलायची, अदरक, सौंफ, हरी चाय की पत्तियां, तुलसी के पत्ते, पुदीना और धनिया के बीच डालें दें। इस पानी को 3 मिनट का उबालें। जब इसका रंग हरा हो जाए तो गैस को बंद कर दें और इसे छान लें। अब इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालें। धनिये की चाय तैयार।
इस चाय को रोज सुबह उठकर पी सकते हैं। इसके अलावा आप चाय तो दिन में भी इस चाय का सेवन कर सकते हैं। हालांकि रात के समय ये चाय पीने से बचें। वहीं ये चाय पीने के बाद इसके ऊपर से तुरंत ठंडा पानी भी न पीएं।
You may also like
Zoho Pay लाने की तैयारी में श्रीधर वेम्बू, Arattai में भी आएगा फीचर, Phonepe-PayTM को मिलेगी चुनौती
UP DGP राजीव कृष्ण का भ्रष्टाचार पर एक्शन... रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, 3 जिलों के 11 कर्मी नपे
India Russia Trade: ट्रंप के रोकने पर भी नहीं रुका भारत, रूस के साथ यह ट्रेड केमिस्ट्री क्या दे रही संकेत?
बिहार : नवादा में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, 5 अपराधियों की गिरफ्तारी, मोबाइल व वाहन जब्त
नोएडा एयरपोर्ट में संदिग्ध गाड़ी पल भर में होगी चकनाचूर, टायर किलर और बूम बैरियर वाली सिक्यॉरिटी तो जानिए