‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए` ज़हर! जानिए क्यों डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली को मिली सीजन की दूसरी हार, बंगाल ने 1 अंक से हराया
एसएमएस अस्पताल का न्यूरो सर्जरी विभाग का एचओडी रिश्वत लेते ट्रेप
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की` होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
मीडियाटेक ने डाइमेंशन 9500 चिपसेट के साथ एआई विजन का अनावरण किया