अगली ख़बर
Newszop

2025 की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही 4 SUVs! Venue, Seltos, Sierra और XEV 7e करेंगी धमाल

Send Push

अब से बस कुछ ही महीने बाद, हम एक नए साल में कदम रख देंगे. इन बचे हुए महीनों में हुंडई, किआ, टाटा और महिंद्रा की ओर से 4 बड़ी एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. हुंडई मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि नेक्स्ट जनरेशन की वेन्यू 4 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी , जबकि टाटा सिएरा नवंबर के मध्य या आखिरी हफ्तों में शोरूम में आएगी. वहीं नई जनरेशन की किआ सेल्टोस भी 2025 के अंत में लॉन्च हो सकती है और इसे 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा दिसंबर 2025 में –सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर सकती है. चलिए आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताते हैं.

नई हुंडई वेन्यू

नई जनरेशन की की बुकिंग 25,000 रुपए की टोकन अमाउंट पर शुरू हो गई है. ये एसयूवी लाइनअप 12 नए HX वेरिएंट में आएगी, जिसमें पेट्रोल NA, टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन होंगे. डायमेंशन के लिहाज से, 2025 हुंडई वेन्यू अपनी मौजूदा पीढ़ी की तुलना में ज़्यादा ऊंची, चौड़ी और ज़्यादा जगहदार होगी.

इसका डिजाइन और स्टाइलिंग क्रेटा से काफी इंस्पायर है और इसमें नए हेज़ल ब्लू और मिस्टिक सैफायर एक्सटीरियर कलर शामिल हैं. बिल्कुल नई वेन्यू में क्रेटा जैसे दो 12.3-इंच कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-तरफ़ा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और भी बहुत कुछ है.

टाटा सिएरा

टाटा सिएरा नाम आने वाले हफ्तों में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. ये भारत में आने वाली नई एसयूवी में से एक है.बिल्कुल नई सिएरा तीन इंजन ऑप्शन होगी – पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक. पेट्रोल वेरिएंट शुरुआत में बिल्कुल नए 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगी, जिसे बाद में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से जोड़ा जाएगा. डीजल सिएरा में नेक्सॉन वाला 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जबकि सिएरा ईवी में हैरियर ईवी वाले पावरट्रेन इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

नई किआ सेल्टोस

दूसरी जनरेशन की किआ सेल्टोस 2025 के अंत में लॉन्च हो सकती है. इस एसयूवी में किआ की नई ‘ऑपोजिट यूनाइटेड’ डिज़ाइन होगी और इसमें आगे की तरफ नई ग्रिल, पतले और कोणीय वर्टिकल डीआरएल और नए डिजाइन वाले फॉग लैंप होंगे. साइड और रियर प्रोफाइल में भी बड़े बदलाव होंगे. इंटीरियर को साइरोस से ली गई ट्रिपल स्क्रीन और कई नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया जा सकता है. हालांकि, इंजन सेटअप में कोई बदलाव नहीं होगा.

महिंद्रा XEV 7e

महिंद्रा XEV 7e अपने प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, डिज़ाइन एलिमेंट्स और फीचर्स XEV 9e से साझा करेगी. हालांकि, इसमें तीन-रो वाली सीटिंग होगी. इस इलेक्ट्रिक SUV में 59kWh और 79kWh बैटरी पैक, 231bhp और 286bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आने की संभावना है. छोटे बैटरी पैक के लिए इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किमी से ज़्यादा और बड़े बैटरी पैक वाले वेरिएंट के लिए लगभग 650 किमी होने की उम्मीद है. XEV 7e 175kWh तक की DC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें