सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपनी ही मां को बेरहमी से मारती नजर आ रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी से रहम की भीख मांग रही है, लेकिन युवती उस पर लगातार लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात कर रही है।
बाल पकड़कर पीटा
वायरल वीडियो में युवती अपनी मां के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देती है और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई करती है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने अपनी मां को दांतों से भी काटा। बुजुर्ग महिला दर्द से कराह रही है और अपनी बेटी से छोड़ देने की गुहार लगा रही है, लेकिन बेटी पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा। इसके साथ ही वीडियो में युवती हरियाणवी भाषा में अपनी मां को गालियां देती हुई भी सुनाई दे रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना हरियाणा की हो सकती है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और कहां का है।
सख्त कार्रवाई की मांग
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। कई यूजर्स ने हरियाणा पुलिस और सीएम सैनी को टैग करते हुए आरोपित बेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “यह कितनी शर्मनाक घटना है। एक बेटी अपनी ही मां को इतनी बेरहमी से पीट रही है, सोचने वाली बात यह है कि यह उसकी अपनी मां है, न कि सास।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जहां बुजुर्ग माताओं को उनके ही घर में प्रताड़ित किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों का अब दुरुपयोग किया जा रहा है।” इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अगर वीडियो की लोकेशन की पुष्टि होती है, तो आरोपी बेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
You may also like
Arvind Kejriwal Targets BJP and Congress Over Education Crisis, Accuses Parties of Betraying Ambedkar's Vision
एम्स ऋषिकेश में मंगलवार को हाेगा पांचवां दीक्षांत समारोह
मुख्यमंत्री धामी ने अंबेडकर जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा: पीएम मोदी
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर कलश हुआ स्थापित