एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा – “बीरबल, यह अविद्या (अज्ञान) क्या होती है?”
बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें। मैं आपको प्रत्यक्ष उदाहरण दिखाऊँगा।”
अकबर ने छुट्टी दे दी।
बीरबल एक मोची के पास गया और बोला –
“भाई, एक जूती बनाओ। नाप-तोल की ज़रूरत नहीं।
बस डेढ़ फुट लंबी और एक बित्ता चौड़ी हो।
उस पर सोने-चाँदी के धागे और हीरे-जवाहरात जड़ देना।”
मोची हैरान हुआ, पर वचन के अनुसार वैसी ही जूती बना दी।
बीरबल ने पैसे दिए और एक जूती अपने पास रख ली, दूसरी मस्जिद में रख दी।
अगली सुबह मौलवी ने वह जूती देखी और बोला – “यह इंसान की नहीं, अल्लाह की जूती होगी!”
उसने जूती को माथे से लगाया, सिर पर रखा और चूमा।
लोगों ने भी वही करना शुरू कर दिया।
धीरे-धीरे यह खबर अकबर तक पहुँची।
अकबर ने भी वही किया और आदेश दिया कि इसे मस्जिद में सम्मानपूर्वक रखा जाए।
कुछ दिन बाद बीरबल लौटा।
उसने अकबर को वही दूसरी जूती दिखाते हुए कहा –
“जहाँपनाह, हमारे परदादा की पुरानी जूती चोरी हो गई। बस यही बची है।”
अकबर ने दोनों जूतियाँ देखीं और शर्म से सिर पीट लिया।
बीरबल बोला – “जहाँपनाह, यही है अविद्या।
जब सच्चाई का ज्ञान न हो और लोग बिना सोचे-समझे भेड़चाल में चलें, वही अंधविश्वास है।”
अंधविश्वास वहीं जन्म लेता है जहाँ ज्ञान की कमी होती है। विवेक और सत्य की पहचान ही इंसान को सही मार्ग दिखाती है।
You may also like

देखिए, एक कोबरा ने क्यों उखड़वा दिया पूरे घर का छप्पर? 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद पकड़ में आया सांप

इंदौर-भोपाल समेत 5 शहरों में नया नियम, बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य

जोधपुर के हार्दिक कच्छवाहा ने CA फाइनल परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया टॉप-10 हासिल कर शहर का नाम किया रोशन

लाखों साल पुरानी दरारों में छिपा भूकंप का राज, वैज्ञानिकों ने बताया अचानक क्यों काँप उठती है शांत जमीन

एसबीआई आईपीओ के जरिये एसबीआईएफएमएल की 6.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा, बोर्ड की मंजूरी





