उत्तर प्रदेश के मेरठ में फूड विभाग के अधिकारियों का खेल उजागर हुआ है. ये खेल भी कोई आम नहीं है बल्कि, यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ठेंगा दिखाने जैसा है. आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों पर जांच कर रहा है, लेकिन मेरठ के एक पेठे की दुकान पर फूड विभाग के अधिकारियों की किरकिरी हो गई.
व्यापारियों ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि दुकान पर आकर पहले तो अफसरों ने मिठाई खाई. उसके बाद घर के लिए भी उन्होंने मिठाई के 5 डब्बे पैक करवा लिए. इसके अलावा अधिकारियों पर आरोप लगा है कि वो 5 हजार रुपए भी लेकर गए हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी में अधिकारी गाड़ी में मिठाई के डब्बे रखवाते हुए भी दिख रहे हैं.
दुकान पर जांच के लिए गए थे अधिकारीदरअसल, मेरठ में अक्सर खराब मिठाई को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग कार्रवाई करता है. मिठाइयों में कई खामियां भी पाई भी जाती हैं. ऐसे में जब त्यौहार आते हैं, तो विभाग के द्वारा कार्रवाई तेज हो जाती है. इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बुढ़ाना गेट के हुकुमचंद पेठे वाले की दुकान पर जांच के लिए गए थे.
जांच के दौरान अधिकारियों ने इस दुकान पर पहले तो कुछ मिठाई खाई, फिर अधिकारियों ने दुकान के मालिक से बातचीत की. इसके बाद अधिकारी अपनी गाड़ी की तरफ चले गए. फिर दुकान के मालिक उनके पीछे-पीछे 5 मिठाई के डब्बे लेकर गए और अधिकारियों की गाड़ी में रख दी. ये सारा घटनाक्रम दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगीवहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन के मद्देनजर जांच चल रही थी. इसी के तहत हमारे अधिकारी अपनी टीम लेकर जांच के लिए गए थे. अधिकारियों पर कुछ व्यापारियों के द्वारा आरोप लगाए गए हैं. इन सभी आरोपों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ा कोई सीसीटीवी उनके सामने नहीं आया है.
मेरठ से अनमोल की रिपोर्ट
You may also like
ध्रुव जुरेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और रजत पाटीदार भी खेलेंगे अब इनकी कप्तानी में
कैडेटों ने पूरी की नैनी झील में 123 किमी की यात्रा
गुजरात हाई कोर्ट से आसाराम को मिली राहत, इलाज के लिए अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक बढ़ी
हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने दी ट्रंप को भारत से रिश्ते सुधारने की सलाह
गुजरात की आँगनबाड़ी बहनों ने सरहद के जवानों की रक्षा के लिए भेजीं 3.5 लाख से अधिक राखियाँ, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज